भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को मजबूत शुरुआत के बाद जल्द ही सुस्ती का माहौल देखने को मिला. सेंसेक्स सुबह 10.26 बजे पिछले सत्र से 6.26 अंकों की गिरावट के साथ 41,003.45 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 4.65 अंक फिसलकर 12,082.05 पर बना हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कारोबार के अंत में निफ्टी 32 अंक गिरकर 12,053 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 70 अंक फिसलकर 40,938 अंक पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 31,974 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 16,842 पर क्लोज हुआ. 

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 41,168.85 पर खुला और 41,185.03 तक उछला, लेकिन जल्द ही फिसलकर 40,984.65 पर आ गया. पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,009.71 पर बंद हुआ था.

आज सोमवार को निफ्टी के 50 स्टॉक में से 37 स्टॉक लाल निशान पल ट्रेड करते दिखाई दिए. एसबीआईएन (-0.08%), GRASIM (-2.37%), आईटीसी (-1.92%), JSWSTEEL (-1.81%), टाइटन (-1.78%), भारती एयरटेल (-1.59%), टाटा स्टील (-1.49%) समेत ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज स्टॉक में गिरावट देखने को मिली. सरकारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शेयर बीएसई में करीब तीन फीसदी गिर गए.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 12,131.35 पर खला और 12,134.65 तक उछला, लेकिन जल्द ही फिसलकर 12,076.95 पर आ गया, जबकि निफ्टी पिछले सत्र में 12,086.70 पर बंद हुआ था.