शुक्रवार का दिन भारतीय शेयर बाजारों के लिए 10 साल में सबसे बड़ा दिन साबित हुआ. पिछले कई सेशन में आई गिरावट को वापस पूरा कर लिया गया. बाजार में 10 साल की सबसे बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 2200 अंक तक चढ़ गया. वहीं, निफ्टी में भी 6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. निफ्टी में भी 650 अंकों की तेजी आई. निफ्टी की यह 10 साल का सबसे बड़ी एक दिनी तेजी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1921.15 प्वाइंट चढ़कर #CorporateTax @AnilSinghviZEE @AnilAgarwal_Ved pic.twitter.com/mdpapCyF58

— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2019

वहीं, निफ्टी करीब 500 अंक की बढ़त के साथ 11200 के ऊपर नजर आ रहा है. निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

बाजार की तेजी और कॉरपोरेट इंडिया को राहत पर HDFC के वाइस चेयरमैन और एमडी केकी मिस्त्री की राय यहां जानिए

FM के ऐलानों का कॉर्पोरेट इंडिया पर क्या असर रहेगा समझिए HDFC के VC & MD केकी मिस्त्री से..#CorporateTax #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/J6ADDTSJsZ

— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2019

कहां आई है तेजी

बैंकिंग, ऑटो समेत लगभग सभी सेक्टर्स में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी में भी 1700 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 28 हजार के पार कारोबार कर रहा है.

बाजार के लिए FM के बड़े ऐलानों पर बसंत माहेश्वरी वेल्थ एडवाइजर LLP के को-फाउंडर & पार्टनर बसंत माहेश्वरी की राय.

बाजार के लिए FM के बड़े ऐलानों पर जानिए क्या है बसंत माहेश्वरी वेल्थ एडवाइजर LLP के को-फाउंडर & पार्टनर बसंत माहेश्वरी की राय..#NirmalaSitharaman @AnilSinghviZEE @BMTheEquityDesk pic.twitter.com/QUk3fAM8D7

— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2019

रुपये में एक दिन सबसे बड़ी तेजी

वित्त मंत्री के ऐलानों के बाद बाजार में तेजी के साथ रुपये में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे ऊपर 70.89 पर पहुंचा.