Stock Market Updates: बाजार निचले स्तर पर; सेंसेक्स 900 अंक गिरा, निफ्टी 24,400 के नीचे
Stock Market Updates: सुबह 11:40 के आसपास सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा गिरकर 80,800 के लेवल पर आ गया था, तो निफ्टी 280 अंकों के नुकसान के साथ 24,400 के नीचे ट्रेड करता दिखाई दिया.
Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों में दिसंबर महीना भी वॉलेटिलिटी के साथ गुजर रहा है. मंगलवार को बाजारों में गिरावट के साथ शुरुआत हुई और फिर ये गिरावट बढ़ती ही गई. सुबह 11:40 के आसपास सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा गिरकर 80,800 के लेवल पर आ गया था, तो निफ्टी 280 अंकों के नुकसान के साथ 24,400 के नीचे ट्रेड करता दिखाई दिया. बैंक निफ्टी भी कमजोर था. और मिडकैप इंडेक्स में भी हल्की कमजोरी नजर आई.
बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई और पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 237 अंक गिरकर 81,511 पर खुला. निफ्टी 84 अंक गिरकर 24,584 पर खुला और बैंक निफ्टी 184 अंक गिरकर 53,394 पर खुला.
ओपनिंग में Reliance, Infosys, Shriram Finance जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई, जिसके चलते बाजार पर दबाव बनता दिखा. Titan, Hindalco, Adani Ports, TCS, Tech Mahindra निफ्टी पर टॉप लूजर थे. वहीं, Dr Reddy, InusInd Bank, HDFC Life, Power Grid, Bajaj Finance में तेजी दर्ज हुई.
आज मंगलवार को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत हैं. FIIs की ओर से भी मिला-जुला ही रुख दिखाई दे रहा है.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- 8वें दिन गिरा डाओ, लाइफ हाई पर नैस्डैक
- आज से US फेड की 2 दिन की बैठक
- GIFT निफ्टी कमजोर, 24700 के नीचे
- FII-DIIs की छोटी बिकवाली के सुस्त आंकड़े
आज खबरों वाले शेयर
Mindspace REIT (364)
~1900 Cr की ब्लॉक डील संभव
Adia ब्लॉक डील के जरिए 9.2% हिस्सा बेचेगा
~350/Sh के फ्लोर प्राइस पर ब्लॉक डील संभव
Indus Tower
ITअपीलेट ने कंपनी के पक्ष मे फैसला सुनाया
फैसले के बाद Indus Tower के कंटिजेंट लायबिलिटी में ~3500 Cr की कमी आएगी
Bharti Infratel से मर्जर के बाद टैक्स डिपॉर्टमेंट ने depreciation के कैलकुलशन पर सवाल उठाया
background of the case involves the 2020 merger between Indus Towers and Bharti Infratel
GMR Airports
नवंबर में कुल पैसेंजर ट्रैफिक 14% बढ़ा (YoY)
कुल पैसेंजर ट्रैफिक 14% बढ़कर 1.12 Cr (YoY)
एयरक्राफ्ट मूवमेंट 8% बढ़कर 69,540 (YoY)
VEDANTA
`8.5/Sh चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
डिविडेंड भुगतान पर ~3324 Cr खर्च करेगी
24 December record date.
+
इंडिया रेटिंग्स ने NCD की रेटिंग बढ़ाई
NCD रेटिंग A+ से बढ़ाकर AA- की
Texmaco Rail
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन से ~187 Cr का ऑर्डर
132KV ट्रांसमिशन लाइन लगाने का ऑर्डर मिला
15 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी
Railtel Corp
केंद्रीय भंडारण निगम से ~38 Cr का ऑर्डर
CCTV लगाने का ऑर्डर मिला
16 मई तक ऑर्डर पूरा करेगी
INSURANCE STOCKS + HOTELS STOCKS + SWIGGY & ZOMATO.
जीएसटी कौंसिल कि 55 वी मीटिंग हो सकते है बड़े फ़ैसले
जीएसटी कौंसिल में इन्शुरन्स और रेट रेशनलिसेशन पर बनी ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर कि रिपोर्ट पर चर्चा संभव
प्योर टर्म इन्शुरन्स और 5 लाख तक के हेल्थ इन्शुरन्स पर जीएसटी जीरो पर हो सकता फ़ैसला
हालाँकि नेचुरल गैस और ATF को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर चर्चा कौंसिल का एजेंडा नहीं
Rs 7500 प्रति दिन के किराए से ज़्यादा के रूम रेंट होटल के रेस्टोरेंट तय कर पायेंगे कि 5 परसेंट बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट जीएसटी दे या 18 परसेंट इनपुट टैक्स क्रेडिट के साथ टैक्स दे
फ़ूड डिलीवरी ऐप को बिना एसी रेस्टोरेंट के बराबर 5 परसेंट बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट के चार्ज करने पर भी चर्चा संभव
HPCL
मुंबई रिफाइनरी में अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट को मंजूरी
~4679 Cr के अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट को मंजूरी
ल्यूब मॉर्डनाइजेशन & बॉटम्स अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट मंजूर