Stock Market Updates: दिन की ऊंचाई से फिसला बाजार; करीब 700 अंक टूटा सेंसेक्स, 24200 के नीचे निफ्टी
Stock Market Update: ग्लोबल बाजार से मिले मजबूत संकेत के बीच आज घरेलू बाजार तेजी के साथ खुले हैं. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स जबरदस्त खरीदारी के साथ खुले हैं.
Stock Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (25 नवंबर) को शेयर बाजार ने जबरदस्त मजबूती के साथ शुरुआत की है. सेसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने बढ़िया तेजी के साथ शुरुआत की है. बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति को मिली जबरदस्त जीत के बाद शेयर बाजार में मजबूत तेजी दिखी है. सेंसेक्स में 1,173.91 प्वाइंट्स या 1.48 फीसदी की तेजी दिखी और ये इंडेक्स 80,291.02 के लेवल पर खुला. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स 367.00 अंक यानी कि 1.54 फीसदी पर 24,274.30 के लेवल पर खुला.
BSE में ये है शेयरों की चाल!
Nifty 50 में गेनर और लूजर्स
निफ्टी 50 इंडेक्स की बात करें तो इस इंडेक्स में टॉप गेनर Shriram Finance रहा. इस शेयर में 5.34 फीसदी की तेजी दिखी. इसके बाद BEL, Adani Ports, BPCL, ONGC, L&T, Adani Enterprises, SBI समेत दूसरे कई स्टॉक्स रहे. वहीं टॉप लूजर्स की बात करें तो JSW Steel और Infosys बड़े लूजर रहे.
कैसे रहे ग्लोबल बाजार?
डाओ जोंस रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर पर बंद . कंज्यूमर गुड्स, फाइनेंशियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर में तेजी दिखी. बोइंग में 4% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. नाइके और अमेरिकन एक्सप्रेस में भी करीब 3% तक की तेजी दर्ज हुई. यूरोपियन बाज़ारों से भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. हालांकि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है और कच्चा तेल $75 के नीचे सपाट बंद हुआ. नैचुरल गैस गैस में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है.