Stock Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार ने जबरदस्त तेजी के साथ क्लोजिंग की.सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. बाजार में आज लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी रही, निफ्टी 314 अंक चढ़कर 24221 पर बंद हुुआ तो सेंसेक्स 992 अंक उछला और 80000 के पार बंद होने में कामयाब रहा. PSU बैंकों की अगुवाई में आज बैंक निफ्टी भी 1072 अंक उछलकर 52207 पर बंद हुआ. सभी सेक्टर्स मेंं हरियाली थी और इंफ्रा, कैपिटल गुड्स, PSUs में खास तौर पर बढ़िया तेजी रही. 

BSE के शेयरों की चाल!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nifty 50 इंडेक्स में टॉप लूजर और गेनर्स

निफ्टी 50 इंडेक्स की बात करें तो इस इंडेक्स में 43 शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 7 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. टॉप गेनर्स की लिस्ट देखें तो इस लिस्ट में ONGC, BEL, L&T, BPCL, Shriram Finance और SBI जैसे शेयर शामिल हैं. लेकिन टॉप लूजर्स की लिस्ट में JSW Steel, Tech Mahindra, Infosys, Maruti, Bajaj Auto, HCL Tech और Asian Paints जैसे शेयर शामिल हैं.