Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (5 दिसंबर) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी थी और अब बाजार में बुल रन लौटता हुआ दिखाई दे रहा है. आज बाजार में शानदार तेजी आई और बाजार लगातार पांचवें दिन हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी 240 अंक चढ़कर 24,708 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 809 अंक चढ़कर 81,765 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 336 अंक चढ़कर 53,603 पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ्टी आईटी इंडेक्स में करीब 2 पर्सेंट की तेजी आई. सबसे ज्यादा तेजी Infosys, TCS, LTIM, Wipro, Tech Mahindra में रही. प्राइवेट बैंक शेयर भी तेजी पर थे. इसके अलावा मेटल, ऑयल एंड गैस, ऑटो जैसे सेक्टर भी अच्छी बढ़त पर थे. निफ्टी पर Trent, Infosys, TCS, Titan, Dr Reddy में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. SBI Life, HDFC Life, Bajaj Auto, NTPC, Grasim  में सबसे ज्यादा गिरावट रही.

बाजार में क्यों आई तेजी?

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक डाऊ जोंस 45,000 के ऊपर निकल गया. यह अमेरिकी बाजार में मजबूती को बताता है. अमेरिका में मजबूत आर्थिक वृद्धि और मुद्रास्फीति में कमी से इस तेजी को समर्थन मिला. फेडरल रिजर्व के प्रमुख पॉवेल की बुधवार को आई टिप्पणी से भी बाजार को समर्थन मिला. उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को उल्लेखनीय रूप से अच्छी स्थिति में बताया है.’’ विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के शुद्ध रूप से लिवाल होने से भी खासकर बड़ी कंपनियों के शेयरों के लिए बाजार धारणा सकारात्मक रही.

कल की क्लोजिंग के बाद आज की ओपनिंग में सेंसेक्स 226 अंक ऊपर 81,182 पर खुला. निफ्टी 72 अंक ऊपर 24,539 पर खुला. बैंक निफ्टी 88 अंक ऊपर 53,354 पर खुला है.

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत चढ़कर 72.37 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,797.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.