Stock Market Updates: शेयर बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 24,100 के ऊपर; बैंकिंग शेयरों में कमजोरी
Stock Market Updates: सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ करीब 2 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गई है. 6.5 परसेंट अनुमान के मुकाबले देश की इकोनॉमी सिर्फ 5.4 परसेंट की रफ्तार से बढ़ी. तो ऐसे में देखना होगा कि बाजार पर इसका कैसा असर होता है.
Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (2 दिसंबर) को लाल निशान में हफ्ते की शुरुआत हुई है. ओपनिंग में सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था. निफ्टी 80 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी में भी 160 अंकों की गिरावट आई थी. मिडकैप इंडेक्स में भी गिरावट दिख रही थी. सेंसेक्स 79,743 पर खुला. निफ्टी 24,140 पर खुला. बैंक निफ्टी 52,087 पर खुला.
निफ्टी पर Maruti, Sun Pharma, Apollo Hospital, Shriram Finance, Adani Ports में एक से डेढ़ प्रतिशत की तेजी आई थी. वहीं, ONGC, Britannia, HUL, Eicher Motors, Bajaj Finance, Reliance, HDFC Life में गिरावट आई थी.
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार को आधे दिन के कारोबार में अमेरिकी बाजारों ने नए रिकॉर्ड बनाए. डाओ करीब 200 अंक चढ़कर लाइफ हाई पर तो S&P का भी नया शिखर बना. नैस्डैक में डेढ़ सौ अंकों की तेजी आई थी. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.24 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,383.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
घरेलू शेयर बाजारों के लिए बीते हफ्ते सेंटीमेंट थोड़े सुधरते नजर आए थे. लेकिन सितंबर तिमाही के लिए GDP के आंकड़ों ने थोड़ा निराश किया. सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ करीब 2 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गई है. 6.5 परसेंट अनुमान के मुकाबले देश की इकोनॉमी सिर्फ 5.4 परसेंट की रफ्तार से बढ़ी. वैसे GST कलेक्शन में ग्रोथ जारी है. नवंबर में GST कलेक्शन 8.5 परसेंट बढ़कर 1 लाख 82 हजार करोड़ रुपए हो गया है.
क्या रहीं बड़ी खबरें?
वीकेंड पर दो बड़ी खबरें आईं. पहला तो आगामी अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों को चेतावनी दी कि अगर वो डॉलर की जगह BRICS करेंसी या कोई अन्य मुद्रा लाएं तो उनपर 100 परसेंट टैरिफ थोपा जाएगा. वहीं, यूक्रेन रूस के साथ युद्ध खत्म करने को तैयार हो गया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा यूक्रेन को NATO की सुरक्षा मिली तो युद्धविराम होगा.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ, S&P लाइफ हाई पर, नैस्डैक 157 अंक चढ़ा
- कच्चा तेल 72 के नीचे फिसला
- BRICS करेंसी लाए तो 100% टैरिफ लगाएंगे: ट्रंप
- युद्ध खत्म करने को तैयार यूक्रेन: जेलेंस्की
- Q2 GDP 7 तिमाही के निचले स्तर पर @ 5.4%
- नवंबर में Maruti, TVS, Escorts की अच्छी बिक्री
- Cipla और Home First में ब्लॉक डील संभव
- GST कलेक्शन 8.5% बढ़कर `1.82 लाख करोड़