ग्लोबल मार्केट में बढ़ रहे तनाव और कोरोना के मामलों ने भारतीय शेयर बाजार की टेंशन बढ़ा दी है. इन हालातों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी बुधवार को सेंसेक्‍स की शुरुआत करीब 120 अंकों की मजबूती के साथ हुई और यह 30,700 अंक के पार पहुंच गया. इसी तरह, निफ्टी करीब 60 अंक मजबूत होकर 9,050 अंक के पार कारोबार करता दिखा. आज इंट्राडे में कमाई के लिए कई शेयरों पर दांव लगाया जा सकता है. ज़ी बिज़नेस के खास शो Fast Money में 20 ऐसे शेयर बताए गए हैं, जहां आज आप धमाकेदार कमाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदीप के शेयर

टोरेंट फार्मा, कोरोमंडल, भारतीय एयरटेल फ्यूचर, REC फ्यूचर, बजाज फाइनेंस, पिरामल एंटरटेनमेंट, इक्विटास फ्यूचर, चोला इन्वेस्टमेंट, ICICI बैंक फ्यूचर में खरीदारी करने की सलाह है. वहीं,  JSPL फ्यूचर में बिकवाली करने की सलाह है.

STOCKS CALL CMP TGT SL
Torrent Pharma BUY ₹2581.25 ₹2660 ₹2555
Coromandel Intl. BUY ₹650.05 ₹680 ₹644
Bharti Airtel Fut BUY ₹558.55 ₹575 ₹552
REC Fut BUY ₹84.25 ₹87 ₹83.4
JSPL Fut SELL ₹108.3 ₹104 ₹109.5
Bajaj Finance Fut BUY ₹1832.3 ₹1890 ₹1815
Piramal Ent Fut BUY ₹902.95 ₹930 ₹894
Equitas Fut BUY ₹41.2 ₹42.5 ₹40.7
Chola Invest Fut BUY ₹122.3 ₹126 ₹121
Icici Bank Fut BUY ₹293.1 ₹302 ₹290

कुशल के शेयर

दीपक नाइट्राइट, TCS, SBI, एक्साइज बैंक, DLF, HDFC बैंक, ल्यूपिन, हिंडाल्को में आज खरीदारी करने है. मैक्स फाइनेंशियल, टाइटन फ्यूचर में बिकवाली की राय है. 

कुशल के शेयर

STOCKS CALL TGT SL
Deepak Nitrite BUY ₹520 ₹492
Max Financial Fut SELL ₹427 ₹450
TCS BUY ₹2003 ₹1895
SBI BUY ₹155 ₹146
Axis Bank  BUY ₹351 ₹332
Titan Fut SELL ₹860 ₹915
DLF BUY ₹141 ₹133
HDFC Bank BUY ₹882 ₹835
Lupin BUY ₹930 ₹875
Hindalco BUY ₹133 ₹124

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

'जी बिजनेस' के 'फास्‍ट मनी' कार्यक्रम में रोजाना आपको 20 दमदार शेयर बताए जाते हैं. इंट्राडे के लिहाज से इनमें ट्रेडिंग की जा सकती है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम रोजाना उन 20 शेयरों को चुनती है, जिनमें कोई न कोई खबर होती है या फिर कंपनी के फाइनेंशियल नंबर्स आते हैं. इसलिए यह स्टॉक्स दिन के लिहाज से काफी बेहतरीन हो सकते हैं.