अमेरिकी बाजारों से लेकर भारतीय शेयरों में दमदार तेजी दिख रही है. आने वाले दिनों में भी तेजी के ही सेंटीमेंट्स बने हुए हैं. वीकली एक्सपायरी के दिन भी कई शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. ऐसे में आपकी नजर किन शेयरों पर रहनी चाहिए जानना जरूरी है. आज इंट्राडे में कमाई के लिए कई शेयरों पर दांव लगाया जा सकता है. ज़ी बिज़नेस के खास शो Fast Money में 20 ऐसे शेयर बताए गए हैं, जहां आज आप धमाकेदार कमाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदीप के शेयर

HDFC LTD फ्यूचर, उज्जीवन फ्यूचर, इंफो ऐज फ्यूचर, ग्रासिम फ्यूचर, हैवल्स फ्यूचर, RBL बैंक फ्यूचर, टाटा स्टील फ्यूचर, जस्ट डायल फ्यूचर, ट्यूब इन्वेस्टमेंट, इंडोस्टार कैपिटल में खरीदारी की सलाह दी गई है. संदीप के शेयरों में आज कोई भी बिकवाली वाली शेयर नहीं है.

STOCKS CALL CMP TGT SL
HDFC LTD FUT BUY ₹1570.95 ₹1620 ₹1555
Ujjivan Fut BUY ₹156.1 ₹161 ₹154
Info Edge Fut BUY ₹2432.85 ₹2500 ₹2408
Grasim Fut BUY ₹564.5 ₹580 ₹558
Havells Fut BUY ₹469.2 ₹483 ₹464
RBL Bank Fut BUY ₹118.8 ₹122 ₹117
Tata Steel Fut BUY ₹288.25 ₹297 ₹285
Just Dial Fut BUY ₹357.6 ₹368 ₹354
Tube Investment BUY ₹310.2 ₹320 ₹307
Indostar capital BUY ₹278.9 ₹287 ₹276

कुशल के शेयर

ONGC फ्यूचर, टाटा मोटर्स फ्यूचर, वेदांता फ्यूचर में बिकवाली करने की सलाह है. वहीं, NTPC, भारत फोर्ज, बालकृष्ण इंडस्ट्री, अपोलो टायर्स, कोलगेट, SBI, NMDC में खरीदारी की सलाह दी गई है. 

कुशल के शेयर

STOCKS CALL TGT SL
ONGC Fut SELL ₹75.8 ₹80.5
Tata Motors Fut SELL ₹83 ₹87.5
Vedanta Fut SELL ₹85 ₹92
NTPC BUY ₹98 ₹91.5
Bharat Forge  BUY ₹298 ₹275
Balkrishna Ind BUY ₹1110 ₹1050
Apollo Tyres BUY ₹98 ₹92
Colgate BUY ₹1320 ₹1240
SBI BUY ₹162 ₹154
NMDC BUY ₹77 ₹72

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

'जी बिजनेस' के 'फास्‍ट मनी' कार्यक्रम में रोजाना आपको 20 दमदार शेयर बताए जाते हैं. इंट्राडे के लिहाज से इनमें ट्रेडिंग की जा सकती है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम रोजाना उन 20 शेयरों को चुनती है, जिनमें कोई न कोई खबर होती है या फिर कंपनी के फाइनेंशियल नंबर्स आते हैं. इसलिए यह स्टॉक्स दिन के लिहाज से काफी बेहतरीन हो सकते हैं.