रिकॉर्ड हाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स 42000 के नीचे, निफ्टी 12,350 पार बंद
बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 59 अंकों की तेजी के साथ 41,932 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स 12 अंकों की तेजी के साथ 12,355 के स्तर पर क्लोज हुआ है.
गुरुवार को शेयर बाजार (Share market) में दिनभर उठापटक देखने को मिली. सुबह को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स (BSE Sensex) ने 42,000 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ था. इसके साथ ही निफ्टी (NSE Nifty) 50 इंडेक्स ने भी बाजार में पहली बार 12,377 के स्तर को छुआ. अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के बाद पहली ट्रेड डील होने के कारण बाजार में तेजी देखने को मिली थी. वहीं, दोनों ही इंडेक्स ने मामूली बढ़त के साथ क्लोजिंग की है.
हरे निशान पर बंद हुआ बाजार
बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 59 अंकों की तेजी के साथ 41,932 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स 12 अंकों की तेजी के साथ 12,355 के स्तर पर क्लोज हुआ है. बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें 23 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिली है. बैंक निफ्टी दिनभर के कारोबार के बाद 31853 के स्तर पर बंद हुआ.
जानिए दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया, पावर ग्रिड और यस बैंक के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, गेल, एनटीपीसी, इंफ्राटेल, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल और टेक महिंद्रा कंपनियों के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस और बीएसई पीएसयू सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए है. इसके अलावा बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर और बीएसई टेक सेक्टर दिनभर के कारोबार के बाद हरे निशान पर बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप भी हरे निशान कारोबार कर रहे
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 107.47 अंकों की तेजी के साथ 14641.33 के स्तर पर क्लोज हुआ है. इसके साथ ही बीएसई मिडकैप इंडेक्स 120.38 अंकों की तेजी के साथ 15626.61 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 147.60 अंकों की तेजी के साथ 17983.70 के स्तर पर बंद हुआ है.