शेयर बाजार में लौटी रौनक, Nifty ने लगाई एक बार फिर 12,000 के पार छलांग
Nifty में आज 50-50 का रेश्यो देखने को मिला. 25 स्टॉक हरे निशान और 25 स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड करते देखे गए.
शेयर मार्केट (share Market) में आज बुधपार को शानदार की तेजी देखने को मिली है. तेजी के साथ खुला स्टॉक मार्केट (Stock Market) दोपहर बाद तक उछाल लिए हुए था. मार्केट में तेजी का आलम यह रहा कि निफ्टी (Nifty) आज अपने ऊंचे स्तर 12000 के आंकड़े को भी पार कर गया, हालांकि कुछ देर बाद यह गिरकर 11,961 के स्तर पर आ गया. उधर, सेंसेक्स (Sensex) में भी दिनभर तेजी बनी रही और सूचकांक 40,606 अंक पर जा पहुंचा. बैंक निफ्टी (Nifty Bank) भी 30,699 के स्तर को छू गया.
बताया जा रहा है कि कई कंपनियों ने आज अपने नतीजे जारी किए, जिसका असर मार्केट (Stock Market) पर देखने को मिला.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के जिन शेयरों में आज तेजी देखने को मिली उनमें सिप्ला (3.20 फीसदी), इंफोसिस (2.19%), आईसीआईसीआई बैंक (2.60%), डॉ. रेड्डी (1.68%), एचडीएफसी बैंक (1.48%) और टाटा मोटर्स (1.22%) शामिल हैं. निफ्टी (Nifty) में आज 50-50 का रेश्यो देखने को मिला. 25 स्टॉक हरे निशान और 25 स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड करते देखे गए.
लाल निशान पर कारोबार करने वालों में टाइटन, भारती एयरटेल, मारुति, आईओसी, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा आदि शामिल हैं.
कल गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
बता दें कि कल मंगलवार को बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला था. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 53.73 अंकों की गिरावट के साथ 40,248.23 पर और निफ्टी 24.10 अंकों की गिरावट के साथ 11,917.20 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 143.71 अंकों की तेजी के साथ 40,445.67 पर खुला और 53.73 अंकों या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 40,248.23 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,466.55 के ऊपरी स्तर और 40,053.55 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही. यस बैंक (3.40 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.77 फीसदी), भारती एयरटेल (1.60 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.59 फीसदी) व बजाज ऑटो (1.13 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- इंडसइंड बैंक (2.40 फीसदी), इंफोसिस (1.86 फीसदी), सनफार्मा (1.83 फीसदी), टाटा स्टील (1.26 फीसदी) व महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.10 फीसदी).
देखें Zee Business LIVE TV
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.30 अंकों की तेजी के साथ 11,974.60 पर खुला और 24.10 अंकों या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 11,917.20 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,978.95 के ऊपरी और 11,861.90 निचले स्तर को छुआ.
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 989 शेयरों में तेजी और 1505 में गिरावट रही, जबकि 162 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.