बजट (Budget 2020) के बाद से शेयर बाजार (Share Market) बाद लगातार उछाल मार रहा है. बजट के दिन शनिवार को बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन सोमवार और मंगलवार को बाजार लिवाली से गुलजार रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 917 अंक की जोरदार छलांग के साथ 40,700 अंक से ऊपर पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 136.78 अंक चढ़ा था. पिछले दो दिन में सेंसेक्स की तेजी से सूचीबद्ध कंपनियों के निवेशकों की पूंजी 3.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार को 917.07 अंक या 2.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,789.38 अंक पर पहुंच गया. दिन में कारोबार के दौरान यह 40,818.94 अंक के उच्चस्तर तक गया. सोमवार को सेंसेक्स 136.78 अंक मजबूत हुआ था.

सेंसेक्स (Sensex) में सुधार के बीच पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,57,044.43 करोड़ रुपये बढ़कर 1,56,61,769.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मंगलवार को सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही. टाइटन (7.55 फीसदी), आईटीसी (3.85 फीसदी), एचडीएफसी (3.76 फीसदी), बजाज-फाइनेंस (3.58 फीसदी) व टाटा स्टील (3.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- बजाज-ऑटो (3.86 फीसदी) व हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.08 फीसदी). 

बीएसई (BSE) के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी का दौर देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 209.83 अंकों की तेजी के साथ 15,498.75 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 185.51 अंकों की तेजी के साथ 14,545.51 पर बंद हुआ.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही. उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (3.52 फीसदी), धातु (3.29 फीसदी), तेल एवं गैस (3.07 फीसदी), ऊर्जा (3.02 फीसदी) व रियल्टी (2.73 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1618 शेयरों में तेजी और 885 में गिरावट रही, जबकि 181 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. के दिन सेंसेक्स में 987.96 अंक या 2.43 प्रतिशत की गिरावट आई थी और यह 40,000 अंक से नीचे फिसलकर 39,735.53 अंक पर बंद हुआ था.