Bazaar Aaj or Kal: घरेलू शेयर बाजार में कल बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि सत्र के आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 62 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 35,697 पर, जबकि निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले करीब सात अंक चढ़कर 10,458 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 62.45 अंकों यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 35,697.40 पर बंद हुआ, जबकि इससे पहले सेंसेक्स 166.05 अंकों की कमजोरी के साथ 35,468.90 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 36,021.51 और निचला स्तर 35,261.92 रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र 117.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,334.30 खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 10,545.10 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 10,334 रहा. हालांकि बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र के मुकाबले 120.93 अंकों यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 13,433.14 पर, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 45.40 अंकों यानी 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,725.15 पर बंद हुआ.

बाजार पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी

- अमेरिकी बाजारों से संकेत काफी अहम

- उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार

- बाजार को राहत पैकेज की उम्मीद

- बाजार में अभी भी सब कुछ ठीक नहीं

 

आज के बाजार पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी

- निफ्टी के लिए 10300-10350 का अहम सपोर्ट

- निफ्टी के लिए 10700-10750 ऊपरी स्तर

- निफ्टी बैंक के लिए 25900-26000 सपोर्ट

- अमेरिकी बाजारों पर नजर रहेगी

- ग्लोबल बाजारों में कमजोरी आने पर और गिरावट संभव

- उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार रहेगा

- सेंट्रल बैंक के एक्शन के बाद वी-शेप रिकवरी संभव