Eid-Ul-Fitr 2020: आज BSE-NSE में नहीं होगा कारोबार, कमोडिटी और करेंसी मार्केट भी रहेंगे बंद
Stock Market: 25 मई को ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr 2020) के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. इस हफ्ते बाजार में सिर्फ 4 दिन कामकाज होगा.
Stock Market: 25 मई को ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr 2020) के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. इस हफ्ते बाजार में सिर्फ 4 दिन कामकाज होगा. आज घरेलू शेयर बाजार (Share Market) के साथ-साथ कमोडिटी मार्केट (Commodity Market) और फॉरेक्स मार्केट भी बंद रहेंगे. वहीं, शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे.
मंगलवार को खुलेंगे सभी बाजार
मंगलवार (26 मई) को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में पूर्व की तरह कारोबार होगा.
क्रेडिट पॉलिसी के बाद गिरा बाजार
शुक्रवार को आरबीआई ने क्रेडिट पॉलिसी जारी की थी, जिसके बाद बाजार में गिरावट रही. 22 मई को सेंसेक्स करीब 260.31 अंक गिरकर 30,672.59 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी (NSE Nifty) 67.00 अंक गिरकर 9,039.25 के स्तर पर बंद हुआ. इस दिन सबसे ज्यादा गिरावट एनबीएफसी और बैंकिंग शेयरों में रही.
आगे भी इन त्योहारों पर रहेगी छुट्टी
आपको बता दें शेयर बाजार में आज कारोबार नहीं हो रहा है. इसके अलावा आगे भी कई त्योहारों पर बाजार में कारोबार नहीं होगा. इसमें बुध पूर्णिमा, महात्मा गांधी जयन्ती जैसे कई त्योहार शामिल हैं. इन दिनों बाजार में कारोबार नहीं होगा. आइए आपको बताते हैं पूरी लिस्ट -
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
शाम 5 बजे के बाद MCX, NCDEX पर कारोबार
कमोडिटी एक्सचेंज (Commodity Exchange) में शाम 5 बजे के बाद कारोबार शुरू हो जाएगा. ट्रेडर्स शाम के बाद दोनों ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर कारोबार कर सकेंगे. शाम 5 बजे के बाद MCX और NCDEX पर सभी कॉन्ट्रै्क्ट में सौदे लिए जा सकेंगे. MCX और NCDEX पर रात 11:30 PM तक कारोबार होगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर भी आज शाम के सत्र में कारोबार किया जा सकेगा.