Stock Market में बढ़ेगा ट्रेडिंग का टाइम, कब और कितना बढ़ेगा समय?
NSE ने शेयर बाजार में ट्रेडिंग का समय बढ़ाने की तैयारी में है. इसके लिए एक्सचेंज ने SEBI को प्रस्ताव दिया. मार्केट का समय बढ़ाने को लेकर पिछले साल दिसंबर से ही इसको लेकर चर्चा ओपन फोरम में शुरू हो गई थी.
शेयर बाजार में ट्रेडिंग का समय बढ़ सकता है. इसकी शुरुआत इंडेक्स F&O से हो सकती है. NSE बाजार में समय बढ़ाने की तैयारी में है और उसने मार्केट रेगुलेटर SEBI को प्रस्ताव दिया है. इसका मतलब कि 3.30 बजे के बाद भी वायदा बाजार में ट्रेड करने का मौका मिलेगा. NSE को इसकी तैयारी है.
कब और कितना बढ़ेगा समय?
जी बिजनेस को मिली जानकारी के मुताबिक, NSE की ओर से मार्केट रेगुलेटर को प्रस्ताव दिया गया है कि वो शाम को 6 बजे से 9 बजे तक मार्केट में एक दूसरा सेशन लाना चाहते हैं. शुरुआत में इंडेक्स फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग की इजाजत मांगी गई है. बाद में टॉप निफ्टी या दूसरे इंडेक्स के स्टॉक्स में F&O ट्रेडिंग की अनुमति मांगी गई है. इस पर अभी सेबी तरफ से जवाब नहीं आया है.
मार्केट का समय बढ़ाने को लेकर पिछले साल दिसंबर से ही इसको लेकर चर्चा ओपन फोरम में शुरू हो गई थी. ब्रोकर्स के साथ चर्चा शुरू हो गई थी. साथ ही एक्सचेंज ने तैयारी शुरू कर दी थी. ऐसे में जो एक साल की अवधि पिछले साल से रखी गई थी, उस इस साल के आखिर से इसकी शुरुआत हो सकती है. सेबी की तरफ से रात 11.55 तक F&O ट्रेडिंग की सैद्धातिक मंजूरी है.
सेटलमेंट का क्या होगा नियम?
बाजार में जो दूसरा सेशन प्रस्तावित है, वो कैलेंडर डेट में उसी दिन होगा, लेकिन उसे अगले दिन का पहला सेशन सेटलमेंट के लिए माना जाएगा. यानी, इसे ऐसे समझें कि अगर आज की तारीख में 6-9 का जो सेटलमेंट होगा, उसे कल के दिन का पहला सेटलमेंट माना जाएगा. और सुबह 9.15 से दोपहर 3.30 बजे तक के सेटलमेंट को दूसरा माना जाएगा.