शेयर बाजार में हर रोज कोई न कोई स्टॉक निवेशकों के लिए बेहद खास बन जाता है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट के रूप में एसएमसी ग्लोबल के डेरिवेटिव हेड नितिन मुरारका ने आज 10 की कमाई के लिए एक बेहद खास शेयर टाटा ग्लोबल को चुना है. नितिन का कहना है कि इसमें बीते 15 महीनों से शॉर्ट रोल ओवर्स हो रहे थे. इसमें औसतन 90 प्रतिशत रोल ओवर्स होते थे, मगर इस बार इन रोल ओवर्स डेटा में असामान्य सा बदलाव देखने को मिला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नितिन का कहना है कि पिछले मई में 97 प्रतिशत रोल ओवर्स थे, मगर इस बार सिर्फ 66 प्रतिशत रोल ओवर्स हुए और उसके बाद जब एक्सपाइरी खत्म हुआ तो तेजी से मूवमेंट ऊपर आ रहे हैं. उनका कहना है कि इसका ये मतलब हुआ कि जिस तरह से पहले 15 महीनों से जो शॉर्ट रोल ओवर्स 90-90 प्रतिशत हो रहे थे वो अब कम हुए. उसकी पॉजिशन कम हुई और कैरी फॉरवर्ड शॉर्ट साइड की नहीं हुई और बहुत तेजी से उछाल आ रहा है. 

ऐसे में इस स्टॉक को लेकर नितिन का मानना है कि जून एक्सपाइरी में यह स्टॉक कम से कम 280 की तरफ जाना चाहिए. हम इसके लिए 280-290 का टार्गेट रखेंगे. यानी इसमें एक्सपाइरी डेटा पूरी तरह से बदला हुआ देखने को मिल रहा है. इसमें करीब 240 का सपोर्ट मिला है. इसलिए उनका मानना है कि डिलीवरी आधारित ट्रेडिंग टाटा ग्लोबल में की जा सकती है. इस शेयर को डिलीवरी में लेकर रखना चाहिए. नितिन कहते हैं कि टाटा ग्लोबल के लिए स्टॉप लॉस 240 का रखेंगे.