गिरते मार्केट में ये 3 शेयर कराएंगे कमाई, एक्सपर्ट्स ने दी खरीदने की सलाह
ग्लोबल मार्केट से लेकर घरेलू मार्केट तक सब जगह बिकवाली हावी है. ज्यादातर स्टॉक्स पिछले एक हफ्ते से लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते निवेशकों के लिए करोड़ों रुपए डूब चुके हैं. लेकिन, इस बीच भी आपके लिए कमाई का मौका नहीं छूटा है.
ग्लोबल मार्केट से लेकर घरेलू मार्केट तक सब जगह बिकवाली हावी है. ज्यादातर स्टॉक्स पिछले एक हफ्ते से लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते निवेशकों के लिए करोड़ों रुपए डूब चुके हैं. लेकिन, इस बीच भी आपके लिए कमाई का मौका नहीं छूटा है. मार्केट में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच अगर आप भी कमाई करना चाहते हैं तो ज़ी बिज़नेस के पैनल ने आपके लिए चुनकर कई शेयर निकाले हैं. ज़ी बिज़नेस की खास पेशकश 10 की कमाई में मार्केट में चल रही मंदी में भी अच्छी कमाई होगी.
आज निवेशकों को तीन स्टॉक्स की जानकारी दे रहे हैं. पैनल में 3 मार्केट एक्सपर्टस ने आज तीन शेयरों पर अपनी राय दी है. आइए बताते हैं आपको उन शेयर्स के बारे में.
सिद्धार्थ सेडानी की सलाह
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने 10 की कमाई के लिए आज टाइटन कंपनी (Titan Company Ltd) को चुना है. उनका मानना है कि बाजार में घोर अंधेरा है, सब जगह बिकवाली ही बिकवाली है. लेकिन, इस घोर अंधेरे में चमकदार स्टॉक खरीदने चाहिए. लेकिन, टाइटन गिरते बाजार में भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. टाइटन भारत का सबसे बड़ा और सबसे विश्वसनीय वॉच ब्रांड है. ज्वेलरी सेगमेंट का लीडर तनिष्क है. 11 फीसदी के साथ डबल डिजिट ग्रोथ दिखाई दे रही है. CAGR ग्रोथ 19 % रह सकती है. मार्जिन में काफी सुधार हुआ है. गिरावट पर खरीदारी करीए और मौके का फायदा उठाना चाहिए. मौजूदा प्राइस 1,267.20 रुपए पर खरीदारी करें और निवेश के लिए टारगेट प्राइस 1525 रुपए होना चाहिए.
सिमी भौमिक की सलाह
मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक ने अपोलो हॉस्पिटल(Apollo Hospitals Enterprise Ltd) को 10 की कमाई के लिए चुना है. उनकी पसंद फार्मा सेक्टर का शेयर है. अपोलो हॉस्पिटल कल ब्रेकआउट आते-आते रुक गया था. मार्केट सेंटीमेंट काफी खराब था. लेकिन, सिमी भौमिक शेयर को खरीदने की सलाह दे रही हैं. फिलहाल, शेयर 1748.00 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. पहला टारगेट 1810-1815 रुपए के लिए जा सकता है. स्टॉप लॉस यहां 1780-1755 रुपए रखना है. पिछले कुछ दिनों से इन्हीं अंकों के आसपास ट्रेड कर रहा है. अगर स्टॉक इस रेंज को क्रॉस करता है तो दूसरा टारगेट 1850 रुपए का होगा.
सच्चिदानंद उत्तेकर की सलाह
मार्केट एक्सपर्ट सच्चिदानंद उत्तेकर ने आज 10 की कमाई के लिए यूनाइटेड ब्रुवरीज (United Breweries Ltd) शेयर को चुना है. उनका मानना है कि अगले कुछ दिनों में ये शेयर अच्छा मूव कर सकता है. निवेशकों में इसमें पैसा लगाना चाहिए. क्योंकि, पिछले काफी समय से स्ट्रक्चर निगेटिव ट्रेंड में रहा था. 1 साल तक चार्ट पर लोअर बॉटम स्कीन पर दिख रहा है. लेकिन, अब शेयर के लिए स्थितियां बदल रही हैं. दिसंबर से शेयर में हल्की गिरावट देखने को मिली है. रफ्तार फिलहाल देखने को नहीं मिली है. लेकिन, संकेत अच्छे हैं. यहां खरीदारी करके चलना चाहिए. लॉन्ग टर्म में 1160 का स्टॉप लॉस रखें. पहला टारगेट 1425 रुपए और फाइनल टारगेट 1485 रुपए रखना है. फिलहाल, स्टॉक का प्राइस 1,252.60 रुपए प्रति शेयर है.
ज़ी बिज़नेस रोजाना आपको ऐसे ही दमदार शेयर बताता है, जिसमें पैसा लगाकर आप कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का प्लान कर रहा है तो सुबह मार्केट ओपनिंग के साथ ही देख सकते हैं ज़ी बिज़नेस की खास पेशकश 10 की कमाई, मल्टीबैगर मिडकैप, आज के 2000. इनमें एक्सपर्ट्स चुनते हैं आपके लिए एक शेयर, जो कराता है कमाई.