Stock Market: इंट्रा डे ट्रेडिंग में ये 20 शेयर आपको दिला सकते हैं फायदा, ये होगी रणनीति
Stock market: केईसी इंटरनेशनल और मिर्जा इंटरनेशनल ऐसे शेयर थे जो कल गिरते बाजार में स्थिति मजबूत कर रहे थे. इसलिए उम्मीद है कि इन शेयरों में यहां तेजी देखने को मिले. कच्चा तेल कमजोर हुआ है लेकिन आज स्थिति मजबूत हो सकती है. आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल में खरीदारी करें.
शेयर बाजार में आज कुछ ऐसे खास शेयर हैं जो निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिला सकते हैं. आज इंट्रा डे में यहां 20 शेयरों की चर्चा करेंगे जिनसे निवेशक अच्छी उम्मीद कर सकते हैं. सबसे पहले यहां बात करते हैं टीसीएस की. इसका 2300 का लक्ष्य है और 2245 का स्टॉप लॉस मानकर चलते हैं. कल के क्लोजिंग सत्र से बेहतर स्थिति में इसे आप देख सकते हैं. इसके लिए खरीदारी की सलाह है.
इसके बाद, नेस्ले इंडिया है जिसका टार्गेट 11950 रुपये है और इसका स्टॉप लॉस 11620 रुपये रहेगा. केनरा बैंक का शेयर भी काफी महत्वपूर्ण है. इसका टार्गेट आज 278 है और स्टॉप लॉस 265 रुपये है. सिंडिकेट बैंक का टार्गेट 36 रुपये है और इसका स्टॉप लॉस 34.4 रुपये रह सकता है. सरकारी बैंक के शेयर आज इसलिए तेजी दिखा सकते हैं क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज बैंकरों के साथ बैठक है. इसके अलावा बर्जर पेंट्स जिसके लिए आज का पहला टार्गेट 339 और दूसरा टार्गेट 342 रह सकता है. पेंट्स से जुड़ी कंपनियां इसलिए खरीदें क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ने गोता लगा दिया है.
इसके अलावा केईसी इंटरनेशनल और मिर्जा इंटरनेशनल ऐसे शेयर थे जो कल गिरते बाजार में स्थिति मजबूत कर रहे थे. इसलिए उम्मीद है कि इन शेयरों में यहां तेजी देखने को मिले. इसके बाद जीएसपीएल जिसका टार्गेट 202 है और स्टॉप लॉस 194 रह सकता है, इसकी भी बिकवाली की सलाह है. बालकृष्ण इंडस्ट्रीज पर आज का टार्गेट है 815 और स्टॉप लॉस है 788 रुपये. एविएशन से जुड़ीं दो कंपनियां- स्पाइस जेट और इंडिगो रडार पर रहेंगी. स्पाइसजेट के लिए आज का टार्गेट है 152, स्टॉप लॉस रहेगा 138.
कच्चा तेल कमजोर हुआ है लेकिन आज स्थिति मजबूत हो सकती है. आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल में खरीदारी करें. इसका टार्गेट क्रमश: 168, 390 और 312 रुपये है. जिस तरह से क्रूड गिर रहा है, लॉजिस्टिक्स कंपनियों के लिए यह अच्छी खबर है. स्नोमैन लॉजिस्टिक्स में 36 का टार्गेट रख खरीदारी करें और स्टॉप लॉस 33.5 रहेगा. इसी तरह इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस केवल शॉर्ट कवरिंग के लिए स्मार्ट ट्रेडर हैं. 640 का टार्गेट है और 615 का स्टॉप लॉस. मैंगलोर केमिकल्स जिसका प्लांट पानी की कमी से बंद था, दोबारा से शुरू हुआ है, 41 का टार्गेट प्राइस होगा. इसी तरह कनोरिया केमिकल्स के लिए 65 का टार्गेट है 58.5 का स्टॉप लॉस रहेगा.