आज ये शेयर दिला सकते हैं आपको शानदार मुनाफा, इन शेयरों पर दिखेगा खास एक्शन
Stock market : आज जीएसटी काउंसिल की बैठक है. साथ ही बैंक अधिकारी आज प्रधानमंत्री से मिलेंगे. यह बैठक मार्केट में लिक्विडिटी के लिहाज से महत्वपूर्ण है. आज कुछ ऐसे शेयर हैं जिन पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
शेयर बाजार में आज काफी हलचल देखने को मिल सकती है. आज जीएसटी काउंसिल की बैठक है. साथ ही बैंक अधिकारी आज प्रधानमंत्री से मिलेंगे. यह बैठक मार्केट में लिक्विडिटी के लिहाज से महत्वपूर्ण है. आज कुछ ऐसे शेयर हैं जिन पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इनसाइडर ट्रेडिंग में निवेशकों को आज सलाह है कि वो आज मण्णपुरम पर नजर रखें क्योंकि वह आज सेबी को अपना जवाब दे दे देगा. इसके अलावा ऑटो कंपनियों पर भी नजर रखें, क्योंकि ऑटो कंपनियों की आज नीति आयोग के साथ बैठक है.
आज आईटी कंपनियां ज्यादा फोकस में रहेंगी. विप्रो के बायबैक के रिकॉर्ड की आज तारीख है. इसमें 325 के भाव पर करीब 5 करोड़ से ज्यादा इक्विटी का बायबैक हो रहा है. अब बात करते हैं टाटा मोटर्स की. जेएलआर में चुनौतीपूर्ण स्थिति के कारण मूडीज ने इसकी रेटिंग कम कर दी है. इसकी रेटिंग अब बीए2 निगेटिव से घटाकर बीए3 निगेटिव कर दी गई है. इसके बाद आप जेट एयरवेज पर भी नजर रखें.
गेल की बात करें तो 1 बोनस शेयर के लिए 10 जुलाई रिकॉर्ड तारीख तय की गई है. इसके अलावा सास्केन टेक, मैक्लॉयड रसेल, सुंदरम फाइनेंस, सदभाव इंजीनियरिंग, एमएसटीसी जैसे शेयरों पर भी नजर रखें. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बात भी कर लेते हैं. इसके चर्चित मॉडल डिजायर की कीमत में भी 3000 रुपये से लेकर 13000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है. बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो रही हैं. आंध्रा बैंक के बोर्ड की बैठक है. यह रकम जुटाना चाहते हैं.
इसके अलावा निवेशक ल्यूपिन, जे वी केमिकल्स और पीरामल एंटरप्राइजेज पर नजर जरूर रखें. इसके अलावा स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, गति और कॉनकॉर पर भी नजर रखें. ओरेकल भी महत्वपू्र्ण है क्योंकि इसकी रेटिंग में सुधार किया गया है. इसका ग्रोथ अच्छा दिखाया गया है.