शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन तेज उतार-चढ़ाव वाला रहा है. हालांकि, अंत में बाजार हरे निशान में ही बंद हुआ और ये भी एक रिकॉर्ड क्लोजिंग रही. लेकिन, इस बीच सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर को भी छुआ. शुक्रवार को सेंसेक्स (Sensex) 7.62 अंकों की मामूली तेजी के साथ 41,681.54 पर और निफ्टी 12.10 अंकों की तेजी के साथ 12,271.80 पर बंद हुआ. लेकिन, आने वाले दिन बाजार कैसा रिएक्ट करेगा. किन शेयरों पर निवेशकों का फोकस रहना चाहिए और कौन से सेक्टर 2020 में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. आइये जानते हैं...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आउटलुक 2020: टेलीकॉम के अच्छे दिन?

  • 3 दिसंबर से एयरटेल, वोडा-आइडिया ने नए टैरिफ लागू किए
  • एयरटेल ने 14%-42%, वोडा-आइडिया ने 22%-67% तक टैरिफ बढ़ाए
  • Q4FY20 तक मौजूदा ARPU में 30% तक की बढ़त का अनुमान
  • टैरिफ बढ़ने से AGR भुगतान में भी मदद मिलेगी
  • 31 दिसंबर 2020 तक IUC चार्ज जारी रहने से भी आय बढ़ेगी

टेलीकॉम कंपनियों का ARPU

कंपनी Q2FY20 ARPU Q4FY20E ARPU
एयरटेल 128 रुपए 170 रुपए
वोडाफोन-आइडिया 107 रुपए 139 रुपए

टेलीकॉम कंपनियों की औसत IUC आय

कंपनी आय/तिमाही
भारती एयरटेल 200 करोड़ रुपए
वोडाफोन-आइडिया 370 करोड़ रुपए

ब्रोकर्स की राय

कंपनी रेटिंग ब्रोकरेज फर्म टारगेट प्राइस
एयरटेल आउटपरफॉर्म क्रेडिट सुईस 550 रुपए
वोडाफोन-आइडिया न्यूट्रल गोल्डमैन सैक्स 7.5 रुपए

FMCG सेक्टर: कैसा रहा 2019?

  • मांग के नजरिए से पिछले 10 साल में सबसे खराब प्रदर्शन
  • लिक्विडिटी की दिक्कतों के कारण मांग में भारी कमी रही
  • शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र की मांग में ज्यादा गिरावट
  • दिग्गज FMCG कंपनियों की आय, वॉल्यूम ग्रोथ 10% से कम रही
  • साबुन, शैम्पू, हेयर ऑयल, टूथपेस्ट वॉल्यूम में ज्यादा गिरावट

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स: कैसा रहा 2019?

  • साल की पहली छमाही में सुस्ती का असर नहीं दिखा
  • व्हाइट गुड्स, इलेक्ट्रिकल्स, स्विचगियर की अच्छी बिक्री
  • शाओमी ने दिवाली सेल में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की
  • साल की दूसरी छमाही से सुस्ती की चिंताएं बढ़ीं
  • AC में इन्वेंट्री बढ़ने से बिक्री पर दबाव दिखा

FMCG सेक्टर: कैसा रहेगा 2020?

  • ग्रोथ में सुधार से खपत में सुधार की उम्मीद
  • एग्री सेक्टर की ग्रोथ में सुधार से ग्रामीण मांग बढ़ेगी
  • कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी से कीमतें बढ़ने की आशंका
  • मॉडर्न ट्रेड, ई-कॉमर्स से आय को सहारा
  • नए प्रोडक्ट लॉन्च से सहारा मिलेगा

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए 2020?

  • ग्रोथ में सुधार से बिक्री में रिकवरी दिखेगी
  • रियल एस्टेट में रिवाइवल से फायदा होगा
  • टैक्स दरों में कटौती से कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स की मांग बढ़ेगी
  • सरकार का घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर फोकस