Stocks Strategy: बाजार में कब आएगी तेजी, किन शेयरों में बनेगा पैसा, जानिए अनिल सिंघवी के साथ निवेश स्ट्रैटेजी
Stocks Strategy: मोतीलाल ओसवाल AMC के ED, CIO-PMS मनीष सोंथालिया ने कहा, सितंबर तक बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा. दूसरी छमाही में रुपए मजबूती लौट सकती है. इसके कारण घरेलू बाजार में विदेशी निवेशकों का निवेश बढ़ेगा.
Stocks Strategy: लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में ये तेजी अभी बरकरार रहेगी या फिर आगे भी झटके लगेंगे. इस महीने के आखिरी हफ्ते में फेडरल रिजर्व दरों में बढ़ोतरी पर फैसला लेगा. एक्सपर्ट्स की मानें तो फेड रेट में इजाफा कर सकता है क्योंकि अमेरिका में महंगाई 41 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बातचीत में मोतीलाल ओसवाल AMC के ED, CIO-PMS मनीष सोंथालिया ने बताया कि आगे बाजार की चाल कैसी रहेगी? उन्होंने यह भी बताया कि बाजार में कितना और किन शेयरों निवेश किया जा सकता है.
दूसरी छमाही में बाजार में बढ़ेगा विदेशी निवेशकों का निवेश
मनीष सोंथालिया ने कहा, अमेरिकी बाजार में मोटेतौर पर 70-80 फीसदी रिसेशन प्राइसिंग हो चुका है. फेड रेट में 25 बेसिस प्वाइंट के बाद बाकी 20 फीसदी प्राइसिंग हो जाएगा. सितंबर तक मार्केट में उतार-चढ़ाव रहेगा. दूसरी छमाही में रुपए मजबूती लौट सकती है. डॉलर के मुकाबले रुपया 78 के स्तर तक आ सकता है. इसके कारण घरेलू बाजार में विदेशी निवेशकों का निवेश बढ़ने लगेगा.
एकमुश्त या टुकड़ों में लगाएं पैसा?
मनीष सोंथालिया ने कहा, शेयर बाजार में एक बार एकमुश्त पैसा लगाना चाहिए और उसके बाद एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश करना चाहिए. क्योंकि पिछले 6 महीने में बाजार में काफी करेक्शन हुआ है.
बाजार के ट्रिगर्स
बाजार के लिए ग्लोबल इंट्रेस्ट रेट, महंगाई अनिश्चितता हैं. आगे बढ़ती महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है. महंगाई में राहत मिलने से बाजार में तेजी संभव है.
किन शेयरों में निवेश से होगी कमाई
उन्होंने कहा, निवेशकों को आईटी और बैंकिंग शेयरों निवेश करना चाहिए. सबसे ज्यादा करेक्शन और सबसे ज्यादा अर्निंग ग्रोथ इन दो सेक्टर्स में देखने को मिला है. इसके अलावा, ऑटो सेक्टर और कैपिटल गुड्स सेक्टर में निवेश किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)