तेल में नरमी का मिलेगा फायदा, कल बनेंगे कमाई के मौके! अनिल सिंघवी से जानिए क्या होगी स्ट्रैटेजी
मंगलवार को सेंसेक्स 92.94 अंकों की तेजी के साथ 41,952.63 पर और निफ्टी 32.75 अंकों की तेजी के साथ 12,362.30 पर बंद हुआ.
शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही व सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 92.94 अंकों की तेजी के साथ 41,952.63 पर और निफ्टी 32.75 अंकों की तेजी के साथ 12,362.30 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41,883.09 पर खुला और 92.94 अंकों की तेजी के साथ 41,952.63 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,994.26 के रिकॉर्ड ऊपरी और 41,770.90 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही. हीरो मोटोकॉर्प (1.80 फीसदी), आईटीसी (1.74 फीसदी), एनटीपीसी (1.48 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.41 फीसदी) व एक्सिस बैंक (1.38 फीसदी) में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली.
कल बुधवार को बाजार का हाल कैसा रहेगा, बाजार की चाल में कौन सा स्टॉक मुनाफा देने वाला साबित हो सकता है, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी पर नजर रखनी चाहिए.
अनिल सिंघवी की बाजार पर स्ट्रैटेजी
- कल निफ्टी पर 12400 की पूरी संभावना है.
- ग्लोबल और घरेलू बाजारों में मजबूती हो सकती है.
- कच्चे तेल में नरमी और स्थिर रुपए से फायदा मिलेगा.
- बजट से पहले बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है.
- निफ्टी पर 12300 मजबूत सपोर्ट लेवल पर पहुंच सकता है.
- एक्सपायरी तक निफ्टी 12500 जाने का अनुमान है.
- निफ्टी बैंक के लिए 32000 अहम सपोर्ट
- इंडसइंड, बंधन बैंक के कमजोर नतीजे से निफ्टी बैंक में दबाव दिखाई देगा.
- मिडकैप शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिलेगी.
मेटल शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिल सकता है. उसकी कई वजहें हैं, जैसे-
- फेज-1 ट्रेड डील पर डॉनल्ड ट्रंप दस्तखत कर सकते हैं
- 2020 में चीन में स्टील की उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर रोक लगी
- अक्टूबर से स्टील कीमतों में करीब 2750 रुपये/टन की बढ़ोतरी
- कीमतों में फरवरी तक 1000 रुपये/ टन की और बढ़त का अनुमान है.
- घरेलू स्टील कीमतें अंतरराष्ट्रीय के मुकाबले डिस्काउंट पर हैं.
स्टील पर चीन ने लिया बड़ा फैसला
चीन स्टील का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है. पूरी दुनिया का कुल 51% स्टील उत्पादन चीन में होता है. चीन आयरन और स्टील इंडस्ट्री एसोसिएशन (CISA) ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर रोक लगाई. चीन में सप्लाई घटने से भारतीय कंपनियों के लिए मौके बढ़ेंगे. भारत में स्टील स्क्रैप की डंपिंग में कमी आने की उम्मीद है. चीन के इस फैसले से मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. इनमें टाटा स्टील, सेल, VEDL और NALCO में तेजी का रुख रहेगा.
इन दिनों टाटा ग्लोबल में तेजी देखने को मिल रही है. यह तेजी आगे भी जारी रहने का अनुमान है. आखिर टाटा ग्लोबल में तेजी के ट्रिगर्स क्या हैं, जानें इनके बारे में-
- टाटा केमिकल्स का इंटीग्रेशन
- कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कारोबार के डीमर्ज के बाद FMCG कंपनी होगी
- डीमर्ज के बाद सालाना आय 2400 करोड़ रुपये से बढ़ेगी
- मुनाफे में 50% तक की बढ़त की उम्मीद
- ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर फोकस
- ब्रांडेड प्रोडक्ट्स का आय में 89% हिस्सा
- चाय कारोबार में सालाना 10% की ग्रोथ
- घाटे वाले कारोबार को बंद करने की योजना
- लागत कम करने और मुनाफे वाले कारोबार पर फोकस
- मैनेजमेंट में बदलाव
- सुनील डिसूजा अप्रैल से नए MD बनेंगे
- कंज्यूमर इंडस्ट्री में सुनील डिसूजा को 26 साल का अनुभव
- स्टारबक्स के कारोबार में सुधार
- 10 शहरों में 163 स्टारबक्स स्टोर्स
- 3 साल में स्टारबक्स के कारोबार में 25% की ग्रोथ
- FY19 से मुनाफे में स्टारबक्स का कारोबार
- टाटा कॉफी को फायदा
- टाटा कॉफी में 57.48% हिस्सेदारी
- वियतनाम प्लांट के बाद इंस्टंट कॉफी की क्षमता बढ़ी
- कॉफी एक्सपोर्ट में बढ़त, नतीजों में सुधार की उम्मीद