Stock Market Strategy: बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अब समझदारी से रणनीति बनानी है. बाजार की बड़ी गिरावट के बाद स्ट्रैटेजी बदलने की जरूरत है. दो तरीकों से स्ट्रैटेजी बदलनी है. ग्लोबल बाजारों से संकेत न्यूट्रल हैं. विदेशी निवेशकों के सेंटीमेंट्स न्यूट्रल दिखाई दे रहे हैं. वहीं, घरेलू निवेशक अब भी बाजार में बने हुए हैं. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने रोजाना की तरह निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी शेयर की है. अनिल सिंघवी का कहना है कि बाजार का ट्रेंड निगेटिव है. संभलकर बाजार में पैसा लगाना चाहिए. आइये जानते हैं 23 जून 2022 के लिए क्या है अनिल सिंघवी का कमाई का मंत्र...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे हैं बाजार के सेंटीमेंट्स?

ग्लोबल: न्यूट्रल

FII: न्यूट्रल    

DII: पॉजिटिव

F&O: न्यूट्रल

सेंटीमेंट: न्यूट्रल

ट्रेंड: निगेटिव

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अनिल सिंघवी की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर 23 जून 2022 के लिए स्ट्रैटेजी

निफ्टी के लिए 15350-15425 सपोर्ट जोन, इससे नीचे 15175-15300 खरीदारी का मजबूत जोन

निफ्टी के लिए 15500-15575 ऊपरी जोन, इससे ऊपर 15625-15700 मुनाफावसूली का मजबूत जोन

बैंक निफ्टी के लिए 32550-32750 सपोर्ट जोन, इससे नीचे 32300-32425 खरीदारी का मजबूत जोन

बैंक निफ्टी के लिए 33100-33200 ऊपरी जोन, इससे ऊपर 33300-33600 बिकवाली का मजबूत जोन

निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल्स 15425, 15375, 15350, 15300, 15200, 15175

निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 15500, 15550, 15600, 15625, 15675, 15700, 15735, 15775

बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल्स 32800, 32750, 32700, 32625, 32550, 32425, 32300

बैंक निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 32925, 33100, 33200, 33300, 33350, 33400, 33550, 33600

FIIs लॉन्ग पोजिशन 22% से बढ़कर 21%

निफ्टी PCR 1.08 से घटकर 0.81 

India VIX 21.30

मौजूदा लॉन्ग टर्म पॉजिशंस के लिए स्ट्रैटेजी

निफ्टी के लिए इंट्राडे और Closing SL 15275

बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और Closing SL 32600

मौजूदा शॉर्ट टर्म पोजिशन के लिए स्ट्रैटेजी

निफ्टी के लिए इंट्राडे और Closing SL 15800

बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और Closing SL 33625

निफ्टी में नई पोजिशन के लिए स्ट्रैटेजी

15200-15350 की रेंज में निफ्टी खरीदें: SL 15150 Tgt 15425, 15500, 15550, 15600, 15650, 15675

एग्रेसिव ट्रेडर्स खरीदें: SL 15350 Tgt 15500, 15550, 15600, 15625, 15675, 15700, 15735, 15775

15550-15700 की रेंज में निफ्टी बेचें: SL 15800 Tgt 15500, 15425, 15375, 15350, 15300, 15200

बैंक निफ्टी में नई पोजिशन के लिए स्ट्रैटेजी

32425-32625 की रेंज में खरीदें: SL 32250 Tgt 32700, 32750, 32800, 32850, 32925, 33100, 33200

एग्रेसिव ट्रेडर्स खरीदें: Strict SL 32600 Tgt 32925, 33100, 33200, 33300, 33350, 33400, 33550, 33600

33100-33400 की रेंज में बेचें: SL 33625 Tgt 32925, 32800, 32750, 32625, 32550, 32425, 32300

 

F&O Ban Update

New In Ban: Sun TV

Already In Ban: IB Housing Finance, RBL Bank

Out Of Ban: Nil