Stock Market Strategy: निफ्टी या बैंक निफ्टी, कहां करें फोकस, दमदार कमाई के लिए जानें अनिल सिंघवी की सलाह
Stock Market Strategy: आज ग्लोबल बाजारों के संकेत न्यूट्रल हैं. विदेशी निवेशकों के सेंटीमेंट्स पॉजिटिव दिखाई दे रहे हैं. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज निफ्टी और बैंक निफ्टी में दमदार कमाई के लिए सलाह दी है.
Stock Market Strategy: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत हैं. FII पॉजिटव और DII न्यूट्रल हैं. सेंटीमेंट्स पॉजिटिव है. अब समझदारी से रणनीति बनाने की जरूरत है. दो तरीकों से रणनीति बदलनी है. ग्लोबल बाजारों से संकेत न्यूट्रल हैं. विदेशी निवेशकों के सेंटीमेंट्स पॉजिटिव दिखाई दे रहे हैं. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने रोजाना की तरह निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी साझा की है. अनिल सिंघवी का कहना है कि बाजार का ट्रेंड न्यूट्रल है. संभलकर बाजार में पैसा लगाना चाहिए. आइये जानते हैं 21 जुलाई 2022 के लिए क्या है अनिल सिंघवी का कमाई का मंत्र...
कैसे हैं बाजार के सेंटीमेंट्स?
ग्लोबल: न्यूट्रल
FII: पॉजिटिव
DII: न्यूट्रल
F&O: न्यूट्रल
सेंटीमेंट: पॉजिटिव
ट्रेंड: न्यूट्रल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अनिल सिंघवी की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर 21 जुलाई 2022 के लिए स्ट्रैटेजी
निफ्टी के लिए 16425-16475 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 16275-16350 खरीदारी का मजबूत जोन
निफ्टी के लिए 16575-16650 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 16700-16750 प्रॉफिट बुकिंग का जोन
बैंक निफ्टी के लिए 35725-35875 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 35400-35550 खरीदारी का मजबूत जोन
बैंक निफ्टी के लिए 36175-36275 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 36350-36500 मुनाफावसूली का जोन
निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 16490, 16450, 16425, 16350, 16275, 16225
निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 16575, 16600, 16650, 16700, 16750, 16800
बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 35875, 35825, 35750, 35625, 35550, 35475, 35400
बैंक निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 36075, 36175, 36275, 36350, 36400, 36500
FIIs लॉन्ग पोजीशन 28% Vs 21%
PCR near overbought level at 1.4 Vs 1.35, ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली
India VIX 2.5% गिरकर 16.82 पर
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 16325
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 35850 और क्लोजिंग SL 35700
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 16600
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 16600
नई पोजीशन-
16350-16450 रेंज में बैंक निफ्टी खरीदें-
SL 16275 Tgt 16490, 16525, 16575, 16600, 16650, 16700, 16750
16575-16650 रेंज में निफ्टी बेचें-
SL 16800 Tgt 16525, 16500, 16450, 16425, 16350, 16275, 16225
नई पोजीशन
35400-35550 रेंज में बैंक निफ्टी खरीदें
SL 35275 Tgt 35625, 35725, 35825, 35875, 35975
35725-35875 की रेंज में बैंक निफ्टी खरीदें-
SL 35675 Tgt 35975, 36075, 36175, 36275, 36350, 36400, 36500
36175-36350 की रेंज में बैंक निफ्टी बेचें-
SL 36500 Tgt 36100, 36000, 35950, 35875, 35825, 35750, 35625, 35550