Stock Market Strategy: ग्लोबल मार्केट पॉजिटिव हैं. फॉरेन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स (FIIs) न्यूट्रल हैं जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स (DIIs) निगेटिव हैं. सेंटीमेंट्स पॉजिटिव है. ऐसे में आज खास स्टैटेजी बनाकर ट्रेड करने की जरूरत है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने रोजाना की तरह निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी साझा की है. अनिल सिंघवी का कहना है कि बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है. संभलकर बाजार में पैसा लगाना चाहिए. आइए जानते हैं 11 अगस्त 2022 के लिए क्या है अनिल सिंघवी का कमाई का मंत्र...

कैसे हैं बाजार के सेंटीमेंट्स?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल: पॉजिटिव 

FII: न्यूट्रल

DII: निगेटिव

F&O: न्यूट्रल

सेंटीमेंट: पॉजिटिव

ट्रेंड: पॉजिटिव

अनिल सिंघवी की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर 11 अगस्त 2022 के लिए स्ट्रैटेजी

निफ्टी के लिए 17500-17550 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 17400-17475 खरीदारी का मजबूत जोन

निफ्टी के लिए 17675-17775 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 17800-17850 प्रॉफिट बुकिंग का जोन

बैंक निफ्टी के लिए 38150-38225 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 37925-38050 खरीदारी का मजबूत जोन

बैंक निफ्टी के लिए 38600-38750 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 38875-39025 मुनाफावसूली का जोन

निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 17550, 17525, 17500, 17475, 17450, 17400, 17350

निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 17600, 17650, 17675, 17775, 17800, 17850

बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 38300, 38225, 38150, 38050, 37975, 37925, 37750

बैंक निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 38400, 38500, 38600, 38750, 38825, 38875, 38925, 39025

FIIs इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन 52% Vs 55% 

PCR at 1.23 Vs 1.30

India VIX 1.5% बढ़कर 19.59 पर

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन के लिए

निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 17425 और क्लोजिंग  SL 17325

बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 38150 और क्लोजिंग SL 37900

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन के लिए

निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 17600

बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 38500

 

नई पोजीशन- 

निफ्टी खरीदें-

SL 17475 Tgt 17600, 17650, 17675, 17775, 17800, 17850

एग्रेसिव ट्रेडर्स Nifty 17775-17850 की रेंज में बेचें:

Strict SL 17900 Tgt 17675, 17650, 17600, 17550, 17525, 17500

नई पोजीशन

बैंक निफ्टी की रेंज में खरीदें

SL 38150 Tgt 38500, 38600, 38750, 38825, 38875, 

38925, 39025

एग्रेसिव ट्रेडर्स Bank Nifty 38750-38925 की रेंज में बेचें

Strict SL 39100 Tgt 38600, 38500, 38400, 38300, 38225, 38150