शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में इन शेयरों में बनेगा पैसा, विकास सेठी की दमदार पिक
Esab India Limited कंपनी पीपीई कीट, सेफ्टी एसेसरीज जैसे हेलमेट बनाने का काम करती है.

विकास सेठी लॉन्ग टर्म, मिड टर्म और शॉर्ट टर्म में मिड कैप स्टॉक चुनकर लाए हैं. (Image-Zeebiz)
भारतीय शेयर बाजार (Indian share market) की चाल इन दिनों अच्छी चल रही है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी आपके लिए एक नबीं बल्की तीन BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. विकास सेठी लॉन्ग टर्म, मिड टर्म और शॉर्ट टर्म में मिड कैप स्टॉक चुनकर लाए हैं.
लॉन्ग टर्म मिडकैप
Esab India Limited कंपनी पीपीई कीट, सेफ्टी एसेसरीज जैसे हेलमेट बनाने का काम करती है. यह कंपनी तेजी से तरक्की करने वाली कंपनियां जैसे- ऑटोमोटिव इंडस्ट्री, पावर जनरेशन, शिप और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन और फैब्रिकेशन में डील करती है. इस कंपनी की इंक्विटी रिटर्न 21 फीसदी का है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और अगर पिछले तीन साल के प्रॉफिट पर नजर डालें तो 38 फीसदी के हिसाब से ग्रोथ दर्ज की है.
इस समय इसका स्टॉक 1330 रुपये के आसपास चल रहा है. 1320 रुपये के लेवल पर इसकी खरीदारी करके अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें. एक साल के लिए 1600 रुपये का टारगेट लेकर इसमें निवेश किया जा सकता है.
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
#SPLMidcapStocks | शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में किन मिडकैप शेयरों में बनेगा पैसा? विकास सेठी से जानिए उनकी 3 दमदार मिडकैप PICK#ZBizBazaar #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/hOXbs0CnQr
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 26, 2020
मिड टर्म स्टॉक
मिड टर्म के लिए विकास सेठी ने नेस्को (Nesco) कंपनी का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है. रियल एस्टेट में डील करने वाली मुंबई की नेस्को (Nesco) कंपनी का स्टॉक इस समय 515 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. कंपनी की इक्विटी रिटर्न 17 फीसदी का है. रियल एस्टेट कंपनी होने के बाद भी यह कर्ज रहित कंपनी है. आने वाले 10-15 दिनों में यह स्टॉक 575 रुपये के स्तर को छू सकता है. 490 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाते हुए करंट लेवल पर इसकी खरीदारी की जा सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
शॉर्ट टर्म स्टॉक
शॉर्ट टर्म के लिए विकास सेठी ने केबल इंडस्ट्री में डील करने वाली कंपनी Finolex Cables की खरीदारी करने की सलाह दी है. इस समय यह स्टॉक 284 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. यह स्टॉक बहुत जल्दी 310 रुपये के आंकड़े को छू सकता है. 270 रुपये का स्टॉप लॉस लगाते हुए इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
09:35 PM IST