Gem Stocks : आकर्षक वैल्युएशंस वाला ये स्टॉक बना संदीप जैन की पसंद, जानिए किन लेवल्स पर करें खरीदारी
Stocks To Buy: संदीप जैन ने आज के Gems के लिए eClerx Services Limited को चुना है.
Stocks to Buy: 'जैन साहब के जेम्स' शो के आज के एपिसोड में, स्टॉक मार्केट एनालिस्ट संदीप जैन ने ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से बात करते हुए निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट कमाने के लिए एक और दमदार स्टॉक रिकमेंड किया है. जिसमें खरीदारी करने निवेश अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां
जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 2, 2021
जानिए संदीप जैन ने आज आकर्षक वैल्युएशंस और मजबूत फंडामेंटल वाले किस शेयर को चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/PRgPQAiwqp
आज के GEMS
संदीप जैन ने आज के Gems के लिए eClerx Services Limited को चुना है. ईक्लर्क्स सर्विसेज लिमिटेड एक ग्लोबल कंपनियों को नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग (KPO) सेवाएं पेश करती है. कंपनी भारत और विदेशों में कई जगहों के नेटवर्क के माध्यम से कई ग्लोबल क्लाइंट्स को डाटा मैनेजमेंट ऐनालिटिक्स सॉल्यूशन और प्रोसेस आउटसोर्सिंग जैसी सर्विस भी ऑफर करते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
मार्केट एनालिस्ट संदीप जैन के मुताबिक, eClerx Services Limited भारत की अच्छी कंपनियों में से एक है. इस कंपनी के फंडामेंटल बहुत मजबूत हैं और इसके स्टॉक का पीई मल्टीपल 18 है. कंपनी की Return on Capital Employed लगभग 18-19 % है.
साथ ही कंपनी में प्रमोटरों की 53-54 फीसदी हिस्सेदारी है. FII और DII दोनों ने eClerx Services Limited में हिस्सेदारी बढ़ाई है. पिछली कुछ तिमाहियों में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वर्तमान में, eClerx सेवाएँ बहुत अच्छे स्तरों पर उपलब्ध हैं.
ईक्लर्क्स सर्विसेज लिमिटेड में खरीदारी की राय
करंट शेयर प्राइस : 1,289.00 रुपए
टार्गेट शेयर प्राइस- 1,530 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
01:33 PM IST