मार्केट की मंदी में ये शेयर कराएगा अच्छी कमाई, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह
आज हमारे साथ हैं मार्केट एक्सपर्ट ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन, जिनके सुझाए इस 'मल्टीबैगर मिडकैप' शेयर सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) में निवेश करके आप कमा सकते है दमदार रिटर्न. आइये जानते है क्यों निवेश करें इस शेयर में
शेयर मार्केट में निवेश के लिए आज हम लेकर आए है आपके लिए ये दामदार शेयर जो मार्केट में चल रहे उतार-चढ़ाव में आपकी कमाई करा सकता है. निवेश करने से पहले जरूरी है ध्यान से मार्केट को समझना और देखना कौन से शेयर्स आपके लिए सही साबित होगा. आज हमारे साथ हैं मार्केट एक्सपर्ट ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन, जिनके सुझाए इस 'मल्टीबैगर मिडकैप' शेयर सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) में निवेश करके आप कमा सकते है दमदार रिटर्न. आइये जानते है क्यों निवेश करें इस शेयर में
कंपनी के पॉजिटिव ट्रिगर्स
बाजार की गिरावट में शेयर मजबूती से टिका
शेयर सस्ते वैल्युएशंस पर मौजूद, अच्छी डिविडेंड यील्ड
पिछले 10 साल में शेयर ने 20% का सलाना रिटर्न दिया
संदीप जैन की सलाह
Sonata Software ग्लोबल टेक कंपनी है. संदीप जैन के मुताबिक, इस साल ये स्टॉक चला नहीं है. इस शेयर का डाउन साइड रिस्क बहुत कम है. एक्सपर्ट का मानना है खराब मार्केट में भी ये स्टॉक काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. सोनाटा सॉफ्टवेयर प्लॉटफार्म बेस्ड डिजिटल सॉल्यूशंस देता है. 12 के मल्टीपल पर ये स्टॉक ट्रेड कर रहा है. साथ ही इसमें डिविडेंड डील 4% के लगभग है. इस शेयर का कैपिटल एम्प्लॉयड 47% तक का है. रिटर्न ऑन इक्विटी की बात करें तो यहां से करीब 34% तक का रिटर्न मिल सकता है. डेट फ्री कंपनी है. इस बार कंपनी को जो तिमाही मुनाफा हुआ है वो अब तक का सबसे ज्यादा 76 करोड़ रुपए रहा है. जबकि पिछले साल दिसंबर 2018 तिमाही में 64 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. पिछले 3 साल में सेल्स CAGR लगातार 15% पर रही है. नेट प्रॉफिट 16-17 % तक का है.
शेयर पर खरिदी की सलाह
सोनाटा सॉफ्टवेयर गिरते बाजार में भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. संदीप जैन के मुताबिक, पिछले साल ये स्टॉक चला नहीं है, इसलिए आने वाले टाइम में चलना चाहिए. मौजूदा प्राइस 340.65 रुपए पर खरीदारी करें और आने वाले 9-12 महिनों में टारगेट प्राइस 405 रुपए होगा.
क्यों चलना चाहिए शेयर?
कंपनी लगातार 20 फीसदी के रेट से ग्रोथ कर रही है. कैपिटल एम्प्लॉयड करीब 47% तक है. रिटर्न ऑन इक्विटी करीब 34% है. ये सारे फैक्टर्स हैं, जिनकी वजह से स्टॉक में अच्छा मूवमेंट देखने को मिल सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Sonata Software
CMP- 340.65 रुपए
लक्ष्य-405 रुपए
अवधि- 9-12 महीने