स्टॉक मार्केट में जोरदार उछाल, निफ्टी फिर 12,000 के पार, सेंसेक्स भी 40,000 का स्तर पर
सोमवार को जिन कंपनियों के स्टॉक ने अच्छा कारोबार किया उनमें हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एचयूएल, एचडीएफसी ट्विन्स, पावरग्रिड, टीसीएस और बजाज फाइनेंस और गोदरेज कंज्यूमर शामिल हैं.
सोमवार को स्टॉक मार्केट में शानदार कारोबार देखने को मिला. शुरूआती कारोबार में निवेशकों ने जमकर लिवाली की. जोरदार लिवाली से 30 कंपनियों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303 अंकों के उछाल के साथ 40,000 के आकंड़ों को पार करता हुआ दोपहर 12 बजे से पहले 40,014 अंक पर पहुंच गया. उधर, 50 कंपनियों के सूचकांक वाले निफ्टी में भी अच्छा कारोबार होता दिखाई दिया और यह 84 अंकों के उछाल के साथ 12,008 के स्तर पर पहुंच गया. स्टॉक मार्केट में ऐसा उछाल 23 मई को लोकसभा चुनावों की मतगणना के दौरान देखने को मिला था.
बता दें कि सेंसेक्स शुक्रवार को 117.77 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,714.20 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 23.10 अंक यानी 0.19 फीसदी टूटकर 11,922.80 अंक पर बंद हुआ था.
सोमवार को जिन कंपनियों के स्टॉक ने अच्छा कारोबार किया उनमें हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एचयूएल, एचडीएफसी ट्विन्स, पावरग्रिड, टीसीएस और बजाज फाइनेंस और गोदरेज कंज्यूमर शामिल हैं.
वहीं, ओएनजीसी, येस बैंक, टाटा मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा एवं आरआईएल के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.
जानकार बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरवाट और डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती से शेयर मार्केट में उछाल देखा जा रहा है.
रुपया भी हुआ मजबूत
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी तथा घरेलू शेयर बाजारों के मजबूती में खुलने से सोमवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया 31 पैसे मजबूत होकर 69.39 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
अंतरबैंक मुद्रा बाजार में रुपया 69.48 के स्तर पर खुला और बाद के कारोबार में और मजबूत होकर 69.39 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. शुक्रवार को रुपया 69.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.