मॉनसून में देरी, विदेशी संकेतों से स्टॉक मार्केट में रहा बिकवाली का दबाव, आरबीआई पॉलिसी का भी दिखा असर
stock market : बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को 98.30 अंकों यानी 0.25 फीसदी गिरावट के साथ 39,615.90 पर बंद हुआ.
भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह कारोबार पर मॉनसून अनुमान, दुनियाभर में संरक्षणवाद को लेकर पैदा हुए व्यापारिक तनाव और भारतीय रिजर्व बैंक के नतीजों का असर देखने को मिला. बिकवाली का दबाव रहने के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले गिरावट के साथ बंद हुए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को 98.30 अंकों यानी 0.25 फीसदी गिरावट के साथ 39,615.90 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.15 अंकों यानी 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,870.65 पर बंद हुआ.
बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 189.80 अंकों यानी 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 14,906.38 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई का स्मॉल-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 209.95 अंकों यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 14,657.09 पर रहा.
कारोबारी सप्ताह की शुरुआत सोमवार को मजबूती के साथ हुई और जोरदार लिवाली के चलते सेंसेक्स 553.42 अंकों यानी 1.39 फीसदी की उछाल के साथ 40,267.62 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 165.75 अंकों यानी 1.39 फीसदी की छलांग लगाकर 12,088.55 पर बंद हुआ. अगले दिन मंगलवार मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स 184.08 अंक यानी 0.46 फीसदी फिसलकर 40,083.54 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 66.90 अंकों यानी 0.55 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,021.65 पर रहा.
ईद-उल-फितर पर अवकाश होने के कारण बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा. अगले दिन गुरुवार को बाजार में मॉनसून के अनुमान का असर दिखा, क्योंकि इससे पहले बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि मॉनसून एक सप्ताह विलंब से दस्तक दे सकता है. सेंसेक्स गुरुवार को 553.82 अंकों यानी 1.38 फीसदी लुढ़कर कर 39,529.72 पर बंद हुआ. निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 177.90 अंकों यानी 1.48 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 11,843.75 पर बंद हुआ.
उधर, आरबीआई ने गुरुवार को प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की, जिसके बाद रेपो रेट 5.75 फीसदी हो गया है, जोकि पिछले नौ सालों के निचले स्तर पर है. कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा और सेंसेक्स कारोबार के आखिर में पिछले सत्र के मुकाबले 86.18 अंकों यानी 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 39,615.90 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 26.90 अंकों यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 11,870.65 पर बंद हुआ.