इकोनॉमी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मिले बूस्टर डोज को बाजार ने शानदार सलामी दी है. ट्रेड वॉर गहराने की आशंकाओं से बाजार ने शुरुआत में गोता भी लगाया लेकिन ट्रंप के एक बयान ने माहौल को फिर से हरा कर दिया. निफ्टी डबल सेंचुरी लगाकर 11,000 के पार निकल गया है. सोमवार को निफ्टी 228 अंक उछलकर 11,057 के स्तर पर बंद हुआ जबकि, सेंसेक्स भी अच्छी बढ़त लेकर 37,494 अंक पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार को वित्त मंत्री ने बाजार को राहत देते हुए कई बड़े ऐलान किए थे, जिनका असर आज सोमवार को मार्केट पर साफ-साफ देखने को मिला. निफ्टी ने शुरुआत 11,000 के स्तर पर की थी. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर को लेकर कार्रवाई से ग्लोबल माहौल खराब था लेकिन घरेलू बाजार दम दिखाने में कामयाब रहे. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, बाजार में गिरावट देखने को मिली. कुछ समय बाद बाजार ने फिर से साहस जुटाया.

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान ने भी बाजारों में जोश भरने का काम किया. ट्रंप ने कहा कि'ट्रेड वॉर पर चीन फिर बातचीत के लिए तैयार है और चीन के साथ 2 बार फोन पर बातचीत हुई है. राहत की इस खबर के बाद बाजार ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आखिरकार निफ्टी 11050 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. सेंसेक्स में आज करीब 800 अंकों की तेजी दिखी. निचले स्तरों से सेंसेक्स 1000 अंकों की बढ़त के साथ 37,494.12 पर बंद हुआ है.

ट्रेड वॉर की टेंशन से मेटल सेक्टर का मूड थोड़ा खराब है लेकिन इसके अलावा बाकी सभी सेक्टर में शानदार तेजी दिखी. बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल एस्टेट शेयरों के इंडेक्स में साढ़े तीन से चार परसेंट की तेजी दिखी. लेकिन ऑटो शेयरों में उतनी रफ्तौर नहीं लौटी जितनी इस सेक्टर को मिले बूस्टर डोज के बाद उम्मीद की जा रही थी.

शेयरों की बात करें तो निफ्टी में तेजी के लीडर रहे बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर. HDFC, बजाज फाइनेंस और यस बैंक में 5 से सवा 5 परसेंट तक की तेजी रही. वहीं गिरने वालों की अगुवाई मेटल ने की और निफ्टी में JSW स्टील, टाटा स्टील और वेदांता में 2 से तीन परसेंट की कमजोरी देखी गई.

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

बाजार में आज बुल्स ने दौड़ तो लगाई है लेकिन बेयर कब तक शांत बैठेंगे, ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर है कि ट्रेड वॉर पर चीन और अमेरिका की तरफ से क्या बयानबाजी होती है. अगर ट्रंप कुछ दिन शांत रहे तो इस बात में कोई शक नहीं कि बाजार में जश्न का माहौल जारी रहेगा.