RBI की बैठक से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा, निफ्टी 10700 के पार
स्टॉक मार्केट की नजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की बोर्ड मीटिंग पर रहेगी. आरबीआई की अहम बैठक से पहले बाजार में तेजी देखने को मिल रही है.
शेयर बाजार ने कारोबारी हफ्ते की मजबूत शुरुआत की है. आरबीआई की अहम बैठक से पहले बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार को सेंसेक्स की शुरुआत 160 अंक की मजबूती के साथ 35600 के ऊपर हुई. वहीं, निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी देखने को मिली और वह 10700 के अहम स्तर को पार कर गया.
स्टॉक मार्केट की नजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की बोर्ड मीटिंग पर रहेगी. पिछले कुछ दिनों से सरकार और आरबीआई के बीच बैंकों के लिए पीसीए नॉर्म्स में नरमी और बैंकों की रेग्युलेटरी कैपिटल जरूरतों को अंतरराष्ट्रीय नॉर्म्स के अनुरूप बनाने को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई है.
यस बैंक 3% चढ़ा, एयरटेल में 3% की गिरावट
आज के कारोबार में यस बैंक, डॉ. रेड्डीज लैब, आयशर मोटर्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. इन शेयरों में करीब 3 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिली है. वहीं, भारती एयरटेल में 3 फीसदी के आसपास गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा HPCL, BPCL, एक्सिस बैंक, ONGC में भी 1.50 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है.