दिवाली से ठीक पहले बाजार में रौनक है. मंगलवार को घरेलू शेयर रॉकेट की तरह ऊपर चढ़ गया. रुपये में मजबूती, कच्चे तेल के दाम में आई नरमी से सेंसेक्स 125 अंक चढ़कर 35076 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 28 अंक ऊपर 10552 के स्तर पर खुला. हालांकि, बाजार खुलने के बाद से तेजी और बढ़ गई है. फिलहाल, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 10600 के पार निकलने में कामयाब रहा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सेक्टर्स में है तेजी

शुरुआत कारोबारी में निफ्टी पर बैंकिंग इंडेक्स, ऑटो इंडेक्स, IT, FMCG, मेटल और रियल्टी सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, वेदांता और टाटा मोटर्स में 4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.23 फीसदी चढ़ा है. बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.16 फीसदी की तेजी आई है.

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में ONGC, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, वेदांता, इंफोसिस, सन फार्मा, मारुति, ITC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, TCS में बढ़त है. वहीं, HDFC, SBI, M&M, विप्रो, ICICI बैंक, HUL, NTPC, अडानी पोर्ट्स में गिरावट है.

कच्चे तेल के दाम में गिरावट

ईरान पर यूएस बैन से क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिल रही है. फिलहाल, ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 72.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.3 फीसदी फिसलकर 62.9 डॉलर पर कारोबार कर रहा है.

रुपया 17 पैसे मजबूत होकर खुला

मंगलवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ 72.95 के स्तर पर खुला. वहीं, सोमवार को रुपए में भारी गिरावट देखने को मिली. रुपया 69 पैसे टूट कर 73.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.