हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 10 अंक गिरा, निफ्टी 10350 के ऊपर बंद
Stock Market: सेंसेक्स 10 अंक गिरकर 34,432 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 6 अंक टूटकर 10,380 के स्तर पर बंद हुआ.
दिवाली से पहले निवेशक बाजार में मुनाफावसूली कर रहे हैं. यही वजह है कि दिनभर की उठापटक के बाद गुरुवार को शेयर बाजार सपाट बंद हुए. सेंसेक्स 10 अंक गिरकर 34,432 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 6 अंक टूटकर 10,380 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, ITC, कोटक बैंक, ICICI बैंक, HDFC, RIL, HUL, TCS और HDFC बैंक में कमजोरी देखने को मिली. हालांकि, यस बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और L&T में बढ़त रही.
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
दिग्गजों ने जहां निराश किया, वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 14,773 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.87 फीसदी चढ़ा. बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.09 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
आज के कारोबार में इंफोसिस, कोल इंडिया, सन फार्मा, M&M, एशियन पेंट्स, ITC, कोटक बैंक, ICICI बैंक, विप्रो, HDFC, रिलायंस, HUL, TCS और HDFC बैंक में गिरावट रही. वहीं, यस बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, L&T, SBI, मारुति, ONGC, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स में खरीदारी देखने को मिली.