Stock Market: अमेरिका-चीन के बीच चल रहे तनाव के कारण ग्लोबल बाजारों में गिरावट है. इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. जून सीरीज की शुरुआत खराब रही है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में खुले हैं. Nifty 50 इंडेक्स 79.20 अंकों की गिरावट के साथ 9,410.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा सेंसेक्स 316.43 अंक गिरकर 31,884.16 के स्तर पर है. आज के कारोबार में बैंक, आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. इसके पहले लगातार 2 दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्गज शेयरों का हाल 

आज के सत्र में सेंसेक्स 30 के 21 शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. इंफोसिस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील आज के टॉप लूजर्स हैं और इनमें करीब 3 फीसदी तक की गिरावट आई है. वहीं, एल एंड टी, बजाज आटो, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट आज के टॉप गेनर्स हैं. निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 10 इंडेक्स लाल निशान में हैं. फार्मा में मामूली बढ़त है. बैंक, आटो, फाइनेंशियन और आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट है. 

US बाजारों में गिरावट 

कल US मार्केट में  गिरावट दिखने को मिली थी. यूएस-चीन के बीच तनाव बढ़ने से बाजार पर दबाव देखने को मिला है. तीन दिन में Dow पहली बार फिसला है. कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार दिन की सारी बढ़त गवांकर बंद हुए थे. वहीं, एशियाई बाजारों में भी गिरावट नजर आई है. SGX NIFTY 130 अंक नीचे कारोबार कर रहा है. 

सेक्टोरियल इंडेक्स 

सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. BSE ऑटो, बैंक निफ्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, IT, मेटल, पीएसयू और टेक सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा कैपिटल गुड्स, BSE FMCG, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स 

  • BSE Smallcap इंडेक्स 51.64 अंक बढ़कर 10820.98 के स्तर पर है. 
  • BSE Midcap 13.94 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11636.00 के स्तर पर है. 
  • CNX Midcap इंडेक्स 11.20 अंकों की तेजी के साथ 13141.20 के स्तर पर है.