Stock market: वित्त मंत्री (FM Nirmala Sitharaman) के ऐलान के बाद सोमवार को बाजार में मुनाफावसूली हावी है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी 55.30 अंक की गिरावट के साथ 9,081.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा सेंसेक्स (BSE Sensex) भी 246 अंक गिरकर 30850 के स्तर पर है. बाजार में बैंकिग और NBFC स्टॉक्स से दवाब आ रहा है. आज प्राइवेट बैंकों में बिकवाली हावी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी पर जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी को होल्ड करें. आज के सत्र में इसमें बहुत बड़ा करेक्शन आता हुआ नहीं दिख रहा है. लॉकडाउन 4 में अब पार्शियली कामकाज खुलने लगेंगे. ऐसे में टू व्हीलर्स की डिमांड बढ़ेगी. इसलिए निवेशकों को मारुति में वेट एंड वॉच की स्ट्रैटजी रखनी चाहिए. 

सिप्ला पर जानिए अनिल सिंघवी की राय

इसके अलावा ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सिंघवी ने सिप्ला पर राय देते हुए कहा कि इसमें सपोर्ट लेवल का इंतजार करें. प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है. सपोर्ट लेवल पर फोकस करें. इसके अलावा नतीजों के बाद मुनाफावसूली आए तो खरीदारी करें. 

जानिए किन शेयरों में हैं तेजी और कहां है गिरावट 

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज इंफ्राटेल, Cipla, Infosys, ब्रिटानिया, TechM, UPL, TCS, ITC, Sunpharma के शेयर्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा केल इंडिया, Icici Bank, Axis Bank, SBI, IOC, Titan, Tata motors और मारुति के शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. 

दुनियाभर के बाजारों का हाल 

ग्लोबल संकेत मिलेजुले रहे है. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त पर बंद हुए थे. आज DOW FUTURES करीब 250 अंक ऊपर नजर आया है. इसके अलावा एशियाई बाजारों में सुस्त कारोबार हो रहा है. इसके अलावा नैस्डैक, निक्केई, हैंगसैंग, कोस्पी, शंघाई कंम्पोजिट सभी इंडेक्स हल्की खरीदारी है. वहीं, ताइवाइन सूचकांक लाल निशान में हैं. SGX NIFTY पर भी हल्का दबाव रहा, लेकिन क्रूड और गोल्ड में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

प्री-ओपनिंग मार्केट

प्री-ओपनिंग सेशन में निफ्टी करीब 9200 के आसपास कारोबार कर रहा था. इसके अलावा सेंसेक्स 262.97 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 31360.70 पर था. वहीं, निफ्टी 56.70 अंक या 0.62 फीसदी बढ़कर 9193.55 के स्तर पर था.