शेयर बाजार की शुरुआती तेजी हुई हवा, सेंसेक्स 219 अंक टूटा, निफ्टी 10525 पर बंद
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती लाभ गंवाकर 200 अंक से अधिक के नुकसान के साथ बंद हुआ.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती लाभ गंवाकर 200 अंक से अधिक के नुकसान के साथ बंद हुआ. लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स में गिरावट आई. वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच कोषों की निकासी तथा धातु, पीएसयू, वाहन और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35,282.33 अंक पर मजबूती के साथ खुलने के बाद 35,364.50 अंक के दिन के उच्चस्तर तक गया. घरेलू निवेशकों की लिवाली तथा रुपए में मजबूती से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स चढ़ा. लेकिन, बाद में बिकवाली दबाव से यह नकारात्मक दायरे में आ गया.
दो सत्र में 575 अंक टूटा सेंसेक्स
यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत से सेंसेक्स 35,000 अंक के स्तर से नीचे 34,937.98 अंक तक चला गया. अंत में सेंसेक्स 218.78 अंक या 0.62 प्रतिशत के नुकसान से 34,981.02 अंक पर बंद हुआ. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 575 अंक टूटा है.
निफ्टी 102550 के नीचे फिसला
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.30 अंक या 0.69 प्रतिशत के नुकसान के साथ 10,526.75 अंक पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 476.14 अंक और निफ्टी 155.45 अंक नुकसान में रहा. ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ने तथा अन्य एशियाई बाजारों में गिरावट से यहां निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.
शुक्रवार को बंद रहेंगे बाजार
शुक्रवार को ‘गुरु नानक जयंती’ पर शेयर बाजार बंद रहेगा. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को दिन में कारोबार के दौरान रुपया 45 पैसे मजबूत होकर 71.01 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,652.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 606.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
इन शेयरों में जबरदस्त गिरावट
निफ्टी 50 में हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज, इंडियन ऑयल अन्य सबसे ज्यादा टूटने वाले स्टॉक्स रहे, जिनमें 2 से 2.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा टॉप गेनर्स में अडानी पोर्ट्स, एलएंडटी, एचडीएफसी, इन्फोसिस रहे, जिनमें 2 फीसदी तक बढ़त दर्ज की गई।