Made in India Shares: देश 72वां गणतंत्र दिवस बना रहा हैं, इस जश्न के मौके पर जी बिज़नेस की रिसर्च टीम लेकर आई हैं उन चुनिंदा कंपनियों की लिस्ट जो पूरी तरह से देसी हैं. ये शेयर्स घरेलू मांग और Indian Economy के दम पर चलने वाले हैं. इंटरनेशनल मार्केट के असर से बिल्कुल सेफ कहलाने वाले इन शेयरों से निवशकों को मोटी कमाई हो सकती है. यहां समझते हैं Made in India शेयर्स कैसे दिलाएंगे फायदे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुशल गुप्ता का Made in India शेयर

IRCTC: महामारी के बाद ट्रेन सर्विस को बेहतर किया गया है. IRCTC ने माल को टाइम से पहुंचाने में काफी तरक्की की है. इससे कंपनी के शेयर पर पॉजिटीव असर देखने को मिल सकता है. कंपनी की 1999 में शुरुआत हुई थी और ऑनलाइन टिकट बुकिंग में भी है कंपनी अच्छा मुनाफा कमा रही है. सिर्फ केटरिंग से लगभग 50% से ज्यादा रेवेन्यू आता है. पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर 'रेल नीर' से भी बड़ा मुनाफा आता है. Pandemic के बाद से जब से सर्विस शुरू हुई हैं, बुकिंग में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रेलवे ऑनलाइन बुकिंग में कंपनी का एकाधिकार है. कंपनी को साल 2008 में 'मिनी रत्न' का दर्जा मिला था.

कंपनी के तिमाही नतीजे भी काफी अच्छे हैं. कंपनी पर किसी तरह का लोन नहीं है. कंपनी का पिछले 3 साल का ROE (Return on Equity)  33.6% है. कंपनी बुकिंग के जरिए दूसरे ऑनलाइन सेवाएं देने पर भी फोकस कर रही है. अनलॉक, कोरोना टीकाकरण से 2021 में बेहतर प्रदर्शन देखने के लिए मिला है. मार्च तक कंपनी 100% ऑपरेशन शुरू करेगी. कंपनी फरवरी 2021 से ई-कैटरिंग दोबारा शुरू करेगी. कंपनी को लेकर जो सरकार की स्टेक सेल की बात थी जो अब पूरा हो चुका है. जिससे सरकार की हिस्सा बिक्री का दवाब खत्म हुआ दिखा है.

वरुण दुबे का Made in India शेयर

HAL (Hindustan Aeronautics Limited): कंपनी के पास 1 लाख करोड़ रुपए की मौजूदा ऑर्डर बुकिंग  हैं. साल 1940 में इस कंपनी की शुरुआत हुई थी, साथ ही ये एक दिग्गज एयरोस्पेस डिफेंस PSU कंपनी है. इंडिया के वायु सेना के लिए ये Aircraft, Helicopters और Jet Engines बनाने का काम करती है. इसके पहले भारत में डिफेंस के इक्विपमेंट्स बाहर से इम्पोर्ट किया जाता था. सरकार के आत्मानिर्भर भारत अभियान के तहत डिफेंस के ज्यादा से ज्यादा इक्विपमेंट्स अब भारतीय कंपनियां ही बना रही हैं. वायुसेना के लिए 123 तेजस लड़ाकू विमान बनाने का बड़ा ऑर्डर इस कंपनी के पास है. 48000 करोड़ के आस पास का ये ऑर्डर है. 5-7 साल में वायु सेना से 1.3 लाख करोड़ के नए ऑर्डर मिलना संभव है. कंपनी की 4 साल में आय में 6.5 % और मुनाफे में 9.7 की सलाना ग्रोथ है.

आशीष चतुर्वेदी  का Made in India शेयर

Bombay Stock Exchange (BSE) :साल 1875 में इस कंपनी की स्थापना हुई. ये सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि पूरे एशिया का सबसे पुराना एक्सचेंज हैं. CDSL में इसकी 20% की हिस्सेदारी है. BSE Star Mutual Fund इसकी subsidiary कंपनी है. जहां ये करीब 80% से ज्यादा का मार्केट शेयर होल्ड करते हैं. Equity सेगमेंट में ये मार्केट लीडर है, लिस्टेड कंपनी के हिसाब से और एक्सचेंज की स्पीड के हिसाब से देखें तो ये देश दुनिया के सबसे बड़े एक्सचेंज में से एक है. इक्विटी डेरिवेटिव, कमोडिटी सेगमेंट की वॉल्यूम में लगातार विस्तार हो रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें