कोरोनावायरस का कहर जारी है जिसके चलते मार्केट में गिरावट आ चुकी है.लेकिन इसी बीच अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो पहले समझ ले कें कौन से शेयर में पैसा लगाना चाहिए. ज़ी बिज़नेस की खास पेशकेश 10 की कमाई पर मार्केट एक्सपर्टस ने कुछ ऐसे ही शेयर्स के बारे में बताया है जो मार्केट में चल रही मंदी के बीच आपकी कमाई करा सकते हैं. आइये जानते हैं क्यों लगाना चाहिए इन शेयर्स में पैसा...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अविनाश गोरक्षकर की पसंद

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्पेस में पॉलीकैब (Polycab India Limited) पसंद है. ऊपरी लेवल से ये स्टॉक काफी गिर चुका है. फाइनेशियल्स एंगल पर कंपनी ने काफी स्ट्रांग नंबर्स रिपोर्ट किए हैं. वर्किंग कैपिटल में कंपनी ने काफी इम्प्रूवमेंट किया है. ब्रांडेड (मूविंग इलेक्ट्रिक) मार्केट में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 18-20% है. यहां पर खरीदने का काफी अच्छा मौका है. सिर्फ चौथी तिमाही ही नहीं बल्कि FY21 में नंबर्स काफी अच्छी आने की उम्मीद है. तो यहां पर साल भर का नजरिया कोई लेता है तो करीब 1000-1050 के टारगेट प्राइस पर लेना चाहिए. अच्छा पोर्टफोलियो शेयर साबित हो सकता है.

 

कुणाल सरावगी-राकेश बंसल की पसंद

मार्केट एक्सपर्ट कुणाल सरावगी-राकेश बंसल के मुताबिक, मुश्किल वक्त में ऐसे स्टॉक्स पर भरोसा करना चाहिए जो की लगातार ऑउट परफॉरमेंस कर रहें हैं. जिनके स्ट्रक्चर्स बहुत अच्छे हैं. कॉरपोरेट गवर्नेंस को लेकर को संदेह नहीं है. ऐसी एक कंपनी है Pfizer Ltd., दिग्गज फार्मा कंपनी है. पहले भी दोनों एक्सपर्टस पर इस पर खरिदारी की राय दी गई है. जिस तरह का मोमेंटम इस स्टॉक पर दिखा है. इस तरह के वोलेटिलिटी के बाद भी इसने 4000 के लेवल को होल्ड किया है. Pfizer को मध्य अवधि के लिए खरीदें. काफी अच्छे टेक्निकल रूझान हैं. निकटम सपोर्ट को नहीं CRACK किया. इस शेयर पर खरीदारी की राय है. सालभर में 5200-5500 के भाव देखने को मिल सकते हैं. इस शेयर का मौजूदा प्राइस 4188.75 रुपए है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय की पसंद

SBI दिग्गज कंपनी है, बहुत करेक्शन हुआ है, मल्टीपल रीजन से, करंट लेवल पर बहुत ही अटरेक्टिव लग रहा है . 220-230 के बीच में काम कर रहा है. जब मार्केट में स्टेबिलिटी आएगी तो मार्केट प्राइस 300 रुपए तक जा सकता है. क्वालिटी ऑफ मैनेजमेंट काफी अच्छा है. परफॉर्मेंस रेश्यो अच्छे हुए हैं. जिस लेवले पर ये निवेश कर रहे हैं यहां से अच्छा अपसाइड मिलने की उम्मीद रहेगी. SUBSIDIARY इसके परफॉर्मेंस में इम्प्रूवमेंट आ रहा है. करेक्शन के बाद बहुत कम रिस्क है.