फाइनेंशियल ईयर के आखिरी हफ्ते में किस स्टॉक ने की मुनाफे की बारिश, कैसा रहता है मार्केट का मूड? 15 साल के आंकड़ों से समझिए
निफ्टी और बैंक निफ्टी ने 15 सालों में 11 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है. जबकि मिडकैप और स्मॉल कैप ने 13 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
शेयर बाजार में किस्मत बदलने देने वाले कई शेयर हैं. लेकिन खुद के पोर्टफोलियो में ऐसे शेयर को शामिल करने की बारी आए तो...कैसे स्टॉक पिक करेंगे...ये बात साफ है कि बाजार की चाल का सही अनुमान लगा पाना आसान नहीं है. लेकिन उसके पिछले प्रदर्शन के आधार पर ट्रेंड को समझने में मदद मिलती है. जैसे फाइनेंशियल ईयर के आखिरी हफ्ते में बाजार में किस तरह का एक्शन देखने को मिलता है या फिर आखिर हफ्ते में किसी एक सेक्टर के शेयरों में हलचल तेज हो जाती है? इन सभी सवालों को समझने के लिए ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम ने 15 साल के आंकड़ों को खंगाला और पता किया कि बाजार के प्रमुख इंडेक्स में कैसा परफॉर्म किया...
निफ्टी-बैंक निफ्टी ने 15 में से 11 बार दिया पॉजिटिव रिटर्न
डेढ़ दशक के आंकड़ों के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर के आखिरी हफ्ते में बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और बैंक निफ्टी ने 15 सालों में 11 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है. जबकि मिडकैप और स्मॉल कैप ने 13 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है. औसतन रिटर्न की बात करें तो इसमें स्मॉल कैप ने सबसे ज्यादा 3 फीसदी का रिटर्न दिया है.
बाजार के प्रमुख इंडेक्स का 15 साल में औसत रिटर्न
इंडेक्स औसत रिटर्न(%)
Nifty +1.49%
Nifty Bank +1.60%
Nifty Midcap 100 +2.34%
Nifty Smallcap 100 +3.01%
(नोट: 2008 और 2020 के आंकड़े नहीं शामिल हैं)
निफ्टी स्टॉक्स का हाल
निफ्टी में शामिल शेयरों में सबसे दमदार रिटर्न JSW Steel का रहा. शेयर 16 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है. शेयर ने 4 बार निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है. वहीं, टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने सबसे ज्यादा फाइनेंशियल ईयर के आखिरी हफ्ते में 5 बार मुनाफा दिया है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर शामिल हैं.
निफ्टी स्टॉक्स का परफॉर्मेंस
शेयर पॉजिटिव रिटर्न औसत रिटर्न
Titan 5 +6.14%
JSW Steel 4 +16%
Apollo Hosp 3 +6.33%
Bajaj Finance 3 +6.23%
(नोट: 2008 और 2020 के आंकड़े नहीं शामिल हैं)
बैंक निफ्टी में शेयरों का रिटर्न
बैंकिंग सेक्टर में PSU बैंक स्टॉक का बोलबाला रहा. बैंक ऑफ बड़ौदा ने इंडेक्स में शामिल अन्य के मुकाबले सबसे ज्यादा 10 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया. वित्त वर्ष के आखिरी हफ्ते में शेयर का औसत रिटर्न करीब 5 फीसदी का रहा है. वहीं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने करीब 4 फीसदी का रिटर्न दिया. शेयर ने 15 में 8 दफा पॉजिटिव रिटर्न दिया है. इंडसइंड बैंक और PNB ने 3-3 फीसदी का औसत रिटर्न दिया.
बैंक निफ्टी का प्रदर्शन
शेयर पॉजिटिव रिटर्न औसत रिटर्न
BOB 10 +4.7%
SBI 8 +3.9%
IndusInd Bank 7 +3.2%
PNB 6 +3.4%
(नोट: 2008 और 2020 के आंकड़े नहीं शामिल हैं)