Stock Market Outlook: शेयर बाजार में जोरदार तेजी है. सेंसेक्स और निफ्टी लगभग हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे. सेंसेक्स पहली बार 71000 का लेवल क्रॉस किया. निफ्टी भी रिकॉर्ड 21300 का स्तर पार किया. बाजार में जारी जोरदार तेजी में IT, बैंकिंग जैसे सेक्टर ने आउटपरफॉर्म किया. इसमें चुनिंदा शेयरों में भी रिकॉर्ड रैली है. इसमें निवेशकों को तगड़ा प्रॉफिट हुआ. ऐसे में क्या मौजूदा स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग करनी चाहिए? या फिर HOLD करें? इस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने एनलिसिस किया है और निवेशकों को अगले 6 महीने की स्ट्रैटेजी दी है.

अगले 6 महीने प्रॉफिटबुकिंग का ना सोचें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने निवेशकों से कहा कि बने रहें, डटे रहें. जल्दबाजी में ना बेचें. उन्होंने कहा कि अच्छे मुनाफे में हैं तब भी अगले 6 महीने के लिए HOLD रखें. बाजार के इस माहौल में हर गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी रखें. मार्केट गुरु ने कहा कि मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में और जोश बढ़ेगा. 

नए शिखर पर शेयर बाजार

अमेरिकी बाजारों में तेजी, US FED की आगे ब्याज दरों में कटौती के संकेत और FIIs की दमदार खरीदारी से भारतीय शेयर नए रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहे. धमाकेदार तेजी में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 357 लाख करोड़ रुपए के पास पहुंच गया है. निफ्टी IT इंडेक्स केवल 2 दिन में करीब 5 फीसदी तक उछल चुका है. इसके अलावा मेटल, बैंकिंग सेक्टर भी दमदार तेजी दिखा रहे.