Stock Market Outlook: इस हफ्ते की बात करें तो 3 दिनों के कारोबारी सेशन के बाद मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार एक घंटे के लिए खुला था. मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन सेंसेक्स 307 अंक बढ़कर 60079 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 88 अंकों की तेजी के साथ 17917 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि इस हफ्ते घरेलू बाजार ग्लोबल पियर्स की तुलना में अंडरपरफॉर्मर रहे हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि लंबे वीकेंड के बाद अगले हफ्ते बाजार पाजिटिव नोड में खुलने की उम्मीद है. हालांकि शॉर्ट टर्म में सेलिंग प्रेशर देखने को मिल सकता है. निफ्टी के लिए 18000 के लेवल पर इमेडिएट रेजिस्टेंस है और 18000 से 18200 के लेवल से एक बार फिर बिकवाली देखने को मिल सकती है. फिलहाल कई ऐसे फैक्टर हैं, जिससे बाजार पर असर होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि अगले हफ्ते फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का रुख क्या रहता है, इस पर बाजार की नजर रहेगी. बीते कुछ दिनों से फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स लगातार बिकवाली कर रहे हैं. ऐसे में उनका रुख बेहद अहम होगा. अगर इस हफ्ते भी उन्होंने बाजार से पैसे निकाले तो आगे करेक्शन बढ़ सकता है. वहीं यूएस और चीन के महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं, जो की फैक्टर होंगे. यूएस इनफ्लेशन नंबर 10 नवंबर के आएंगे. चीन भी अपने महंगाई के आंकड़े उसी दिन पेश करने वाला है. डोमेस्टिक फ्रंट पर बात करें तो 12 नवंबर को IIP नंबर्स आएंगे. 

किन सेक्टर पर रहेगी नजर 

संतोष मीना का कहना है कि इस हफ्ते भी अर्निंग के बाद कुछ शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. इनमें Muthoot finance, Suntv, Divislab, Aurobindo pharma, Britannia और M&M पर नजर रहेगी. सेक्टर की बात करें तो FMCG और Auto सेक्टर बेहतर पोजिशन पर दिख रहे हैं. इसके अलावा शिपिंग और टेक्सटाइल सेक्टर में भी एक्शन रह सकता है. शॉर्ट टर्म की बात करें तो बाजार में 'sell on rise' का ट्रेंड देखने को मिल सकता है. 

बाजार में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी

संतोष मीना का कहना है कि निफ्टी के लिए 18000 के लेवल पर इमेडिएट रेजिस्टेंस है, जिसके बाद यह 18200 के लेवल तक मजबूत हो सकता है. हालांकि 18000 से 18200 के लवेल पर एक बार फिर बिकवाली हो सकती है. लेकिन अगर निफ्टी 18200 का लेवल मैनेज कर जाता है तो बाजार में एक्सपेंशन देखने को मिल सकता है. वहीं निफ्टी के लिए नीचे की ओर 17700 के लेवल पर सपोर्ट है, जिसके ब्रेक होने पर इंडेक्स नीचे की ओर 17450-17250 के जोन तक जा सकता है. 

बैंक निफ्टी के लिए 39000 के लेवल पर सपोर्ट है और यह लेवल ब्रेक होने पर इंडेक्स 38500 के लेवल तक कमजोर हो सकता है. अपसाइड में 40500-41000 का लेवल क्रिटिकल सप्लाई जोन है. बैंक निफ्टी अगर 41000 के लेवल को मैनेज कर जाता है तो इसमें मजबूत बुलिश मोमेंटम देखने को मिल सकता है. 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल का मानना है कि निफ्टी के लिए 18000 का लेवल इमेडिएट हर्डल है. यह लेवल ब्रेक होने पर निफ्टी 18150 से 18350 के जोन तक पहुंच सकता है. वहीं नीचे की ओर निफ्टी के लिए सपोर्ट 17777 और इसके नीचे 17600 के लेवल पर है. 

बैंक निफ्टी के लिए 39750 के लेवल पर रेजिस्टेंस है, जिसके ब्रेक होने पर इंडेक्स 40250 से  40500 के लेवल तक मूव कर सकता है. वहीं नीचे की ओर इंडेक्स के लिए पहले 39500 और फिर 39250 के लेवल पर सपोर्ट है. 

शॉर्ट टर्म आइडिया

Titan

टारगेट: 2600 रुपये

स्टॉप लॉस: 2385 रुपये

अवधि: 2-3 दिन

सलाह: मोतीलाल ओसवाल

Laxmi Organic

एंट्री: 419-425 रुपये

टारगेट: 465 रुपये

स्टॉप लॉस: 414 रुपये

अवधि: अधिकतम 2 हफ्ते

Glenmark Pharma

एंट्री: 518-523 रुपये

टारगेट: 562 रुपये

स्टॉप लॉस: 510 रुपये

अवधि: अधिकतम 2 हफ्ते

Vimta Labs

एंट्री: 357-360 रुपये

टारगेट: 393 रुपये

स्टॉप लॉस: 349 रुपये

अवधि: अधिकतम 2 हफ्ते

सलाह: Axis Direct

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)