NSE BSE Special Trading Session on Saturday 18th May: शेयर बाजार (Stock Market) में ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों को इस बार एक एक्स्ट्रा दिन मिलेगा. आमतौर पर शेयर बाजार में सोमवार से शुक्रवार को खुलते हैं लेकिन, इस बार वीकेंड के मौके पर भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी. वैसे शनिवार को शेयर मार्केट बंद रहता है. लेकिन 18 मई को भी  स्पेशल ट्रेडिंग (Special Session) के लिए बाजार खुलेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में शेयर और इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट में 18 मई को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन (Special Live Trading Sessions)  होगा.  हालांकि, बाजार में कामकाज सिर्फ दो सेशन के लिए होगा. 

कल शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन

- डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए ट्रेडिंग

- दो सत्रों में NSE, BSE का LIVE ट्रेडिंग सेशन

- पहला सेशन: 9:15-10 AM तक ट्रेडिंग

- दूसरा सेशन: 11:30 AM-12:30 PM तक ट्रेडिंग

- कैश और F&O सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी

- सभी शेयरों में 5% की सर्किट लिमिट 

पिछली बार स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में सुस्त रहा था बाजार

INDEX                   INTRADAY MOVEMENT

NIFTY-50                -0.23%

NIFTY BANK              +0.8% 

NIFTY 500               +0.02%

NIFTY MIDCAP            +0.5%

NIFTY SMALLCAP          +0.2%