सप्ताह का पहला दिन बाजार के लिए सुस्ती भरा रहा. 50 कंपनियां वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी हरे निशान पर तो खुला, लेकिन चाल बेहद सुस्त रही. सोमवार को निफ्टी 14 अंकों की बढ़त के साथ 11,725 के स्तर पर खुला.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 कंपनियों वाले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सूचकांक सेंसेक्स भी मामूली बढ़त के साथ 39,262 के अंकों पर खुला. उधर, भारतीय रुपये की बात करें तो आज रुपया डॉलर के मुकाबले 5 पैसे टूटकर 69.60 के स्तर पर खुला.  

 

स्टॉक मार्केट में निफ्टी बैंक के बाजार में 0.32 फीसदी का उछाल देखने को मिला और यह 30,727 के अंकों पर जा पहुंचा. मिडकैप की बात करें तो यहां 0.09 फीसदी के उछाल पर 17,428 का स्तर देखने को मिला.