बुधवार को गिरावट के बाद आज गुरुवार को शेयर बाजार में कुछ चमक देखने को मिली है. आज बाजार तेजी के साथ खुला. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36,808 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10,899 के स्तर पर खुला. दोनों ही बाजार में ज्यादातर स्टॉक हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को वित्त मंत्री ने ऑटो इंडस्ट्री के लोगों के साथ बैठक की और ऑटो सेक्टर में आ रही मंदी को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही. वित्त मंत्री के इस संकेत के बाद ऑटो सेक्टर के स्टॉक में उछाल देखने को मिला है. 

गुरुवार को स्टॉक मार्केट में जिन कंपनियों के स्टॉक हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं उनमें हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, यश बैंक, गेल, बीपीसीएल, एचडीएफसी बैंक, इंडियन ऑयल आदि स्टॉक शामिल हैं.

जिन स्टॉक में बिकवाली देखी गई उनमें विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एशियन पेंट्स, सिप्ला, टाटा स्टील आदि शामिल हैं.

बता दें कि कल बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान करते हुए रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती की थी. आरबीआई के इस ऐलान के साथ ही बाजार तेजी से गिरने लगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने 2019-20 के लिए देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का अनुमान 7 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया था. जीडीपी अनुमान घटाए जाने से निवेशकों का मनोबल टूटा और इसी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 286.35 अंकों की गिरावट के साथ 36,690.50 पर और निफ्टी 92.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,855.50 पर बंद हुआ. 

सेंसेक्स बुधवार की सुबह 48.42 अंकों की तेजी के साथ 37,025.27 पर खुला और 286.35 अंकों या 0.77 फीसदी गिरावट के साथ 36,690.50 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,104.79 के ऊपरी स्तर और 36,610.57 के निचले स्तर को छुआ.

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

सेंसेक्स के 30 में से आठ शेयरों में तेजी रही। हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.96 फीसदी), यस बैंक (1.70 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.63 फीसदी), सन फार्मा (0.80 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.  

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - महिंद्रा एंड महिंद्रा (5.62 फीसदी), टाटा स्टील (4.75 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.20 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.75 फीसदी) और वेदांत (3.02 फीसदी).