Stock Market: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में अच्छी बढ़त हैं. सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज के सत्र में HDFC Bank और Icici Bank से बैंक निफ्टी को सहारा मिल रहा है. इसके अलावा पॉवर शेयर्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 245.90 अंकों की बढ़त के साथ 31,851.12 के स्तर पर है. इसके अलावा निफ्टी 77.55 अंकों की तेजी के साथ 9,392.50 के स्तर पर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्टॉक्स में रहेगी तेजी 

ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक आज के सत्र में नतीजों के दम पर United Spirits पर नजर बनाकर रखें. इसके अलावा खबरों के दम पर Coromandel पर भी फोकस रखें. 

पॉवर स्टॉक्स पर रखें फोकस

इसके अलावा आज के सत्र में पॉवर स्टॉक्स में भी अच्छी तेजी बन रही है. कल भी पॉवर स्टॉक्स में अच्छी बढ़त रही है. मार्केट एक्सवर्ट के मुताबिक आज निवेशकों को Tata power, Torrent और Adani पॉवर पर नजर रखनी है. साथ ही Dabur के नतीजे बुधवार को आए हैं. नतीजें बहुत अच्छे नहीं आए हैं, जिसके कारण आप इसमें मिडियम से लंबी अवधि के लिए खरीद सकते हैं. निवेशकों को गिरावट में खरीदारी करने की सलाह है. 

दिग्गज शेयर्स 

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा सभी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. आज सबसे ज्यादा बढ़त इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक (Axis Bank), HDFC, Icici bank, HDFC Bank, NTPC, Tata Steel, ONGC, Maruti, Kotak Bank और SBI के शेयर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, Infosys, M&M, ITC, TCS, Titan, TechM, Sun Phrama और HUL में गिरावट हावी है. 

दुनियाभर के बाजारों की स्थिति 

दुनियाभर के बाजारों की बात करें तो US मार्केट में डाओं जोंस 553.16 अंक बढ़कर 25548.27 के स्तर पर है. इसके अलावा नैस्डैक 72.14 अंक बढ़कर 9412.36 के स्तर पर है. इसके अलावा एशियाई बाजारों की बात करें निक्केई 429.86 अंक तेज है. ताइवान सूचकांक 8.42 अंक, कोस्पी 7.10 अंक और शंघाई कम्पोजिट 8.64 अंकों की तेजी के साथ है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

प्री-ओपनिंग मार्केट 

आज के सत्र में सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी के साथ 31955.22 के स्तर पर है. इसके अलावा निफ्टी 86.40 अंकों की बढ़त के साथ 9401.35 के स्तर पर हैं.