हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की अच्छी तेजी के साथ शुरुआत हुई है. बाजार में आज अपसाइड मूव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स करीब 500 अंकों की बढ़त के साथ 31,943.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा Nifty 140.60 अंकों की तेजी के साथ 9,339.65 के स्तर पर है. आज के सत्र में बैंकिग शेयरों में रैली देखने को मिल रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन मार्केट के लिए आज ग्लोबल संकेत भी काफी अच्छे नजर आ रहे है. डाउ जोंस कल के सत्र में 211.25 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था. इसके अलावा नैस्डेक में भी 125 अंकों की बढ़त रही थी. एशियाई बाजार भी जोश में नजर आ रहे हैं. SGX NIFTY करीब 1.25 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. 

टॉप गेनर्स शेयर्स 

सेंसेक्स 30 के 28 शेयरों में आज तेजी है. इंडसइंड बैंक, एचयूएल, आरआईएल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और ICICI बैंक आज के टॉप गेनर्स हैं. एशियन पेंट्स और पावरग्रिड में आज कमजोरी है. इसके अलावा निफ्टी पर सभी प्रमुख 11 इंडेक्स में तेजी है. निफ्टी बैंक, मेटल इंडेक्स और फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है. आटो, फाइनेंशियल इंडेक्स और एफएमसीजी इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले हैं. आज के सत्र में आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स 

  • BSE Smallcap 107.32 अंकों की तेजी के साथ 10794.07 के स्तर पर है. 
  • MIdcap इंडेक्स 138.54 अंकों की बढ़त के साथ 11558.22 के स्तर पर है. 
  • CNX Midcap इंडेक्स 159.90 अंकों की तेजी के साथ 12990.90 के स्तर पर है.