Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर एक बार फिर से सुस्त कारोबार से शुरुआत हुई है. बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ खुले थे. पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 50 अंक गिरकर 81,476 पर खुला. निफ्टी 37 अंक गिरकर 24,604 पर खुला और बैंक निफ्टी 190 अंक गिरकर 53,201 पर खुला. आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स बढ़त पर थे. इसके अलावा, हेल्थकेयर इंडेक्स भी तेजी पर थे. इन चार इंडेक्सेस को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. निफ्टी पर Hindalco, ONGC, Tech Mahindra, Cipla, TCS में तेजी थी. वहीं, Ultratech Cement, SBI Life, Trent, Bajaj Auto, Asian Paint में गिरावट थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करेंसी मार्केट में रुपया 1 पैसा कमजोर 84.84/$ पर खुला था. ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत हैं. घरेलू बाजार में जहां दायरे में कारोबार हो रहा है, वैसे ही ग्लोबल बाजारों में भी फिलहाल मिला-जुला कारोबार ही दिखाई दे रहा है. अमेरिकी बाजारों की भी मिली-जुली चाल है. कल टेक शेयरों के दम पर नैस्डैक 350 अंक उछलकर लगातार 8वें दिन लाइफ हाई के साथ पहली बार 20,000 के ऊपर पहुंचा तो लगातार 5वें दिन कमजोरी के साथ डाओ 100 अंक नीचे बंद हुआ.

अमेरिका में अनुमान के मुताबिक महंगाई आंकड़ों के बाद अगले हफ्ते की फेड पॉलिसी में 99% जानकारों को रेट कट की उम्मीद है. नवंबर CPI 2.7 परसेंट तो कोर CPI 3.3 परसेंट रही. आज सुबह GIFT निफ्टी 24750 के पास सपाट दिखा. डाओ फ्यूचर्स 80 अंक नीचे था. हालांकि दो दिनों की सुस्ती के बाद एशियाई बाजारों में प्रमुख इंडेक्स निक्केई में 650 अंकों का उछाल दिखा.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • नैस्डैक पहली बार 20000 के पास, डाओ में 5 दिनों से दबाव
  • क्रूड 2% उछलकर $73.5 के पास, सोना $2750 के पार
  • FIIs की कैश और वायदा में `2995 करोड़ की बिकवाली
  • भारत में नवंबर CPI और अक्टूबर IIP के आंकड़े आएंगे

आज किन शेयरों पर रहेगा फोकस?

आज Nuvama Wealth में 6800 रुपए के भाव पर 1700 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील हो सकती है. तो Neuland Labs में करीब 750 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है. Vedanta का बोर्ड 16 दिसंबर को चौथे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लेगा. रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर तय हुई है. ऐसे ही कुछ और शेयर हैं, जिनपर खबरें आई हैं.

ACME Solar 

NHPC द्वारा किये गए ऑक्शन में 250 MW FDRE प्रोजेक्ट के लिए बोली जीती 

FDRE- Firm & Dispatchable Renewable Energy  

4.56/यूनिट के टैरिफ पर मिला प्रोजेक्ट 

प्रोजेक्ट में ग्रीन शू ऑप्शन मौजूद  

क्षमता को 250 MW से बढाकर 500 MW कर सकते हैं 

अधिग्रहण के बाद कंपनी की कुल क्षमता 6,970 MW हुई   

 

Afcons Infrastructure  

कंपनी की JV 504 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित 

Hindustan project के साथ JV M/s. Afcons – Hindustan JV L1 बिडर घोषित 

353 गाओं में वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर  

राजस्थान सरकार के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर  

प्रोजेक्ट में 10 साल के मेन्टेन्स भी शामिल 

 

United Drilling Tools 

Vedanta (Cairn Oil & Gas) से 149 करोड़ का आर्डर मिला 

Oil Country Tubular Goods के सप्लाई के लिए आर्डर 

 

Strides Pharma  

Q4FY25 तक OneSource को लिस्ट होने की मंज़ूरी मिलने की उम्मीद 

Note- Demerger of specialty pharma CDMO business into OneSource Specialty Pharma. 

 

Waaree Energies 

मध्य प्रदेश में 170MW सोलर प्लांट के LOA मिला 

सब्सिडियरी Waaree Forever Energies को मिला 

Rewa Ultra Megal Solar से मिला आर्डर 

 

Reliance Power  

SECI से  930 MW solar energy का कॉन्ट्रैक्ट मिला  

सब्सिडियरी Reliance NU Suntech को  मिला कॉन्ट्रैक्ट 

कॉन्ट्रैक्ट  में 1860MWH बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम भी शामिल 

भारत का सबसे बड़ा सोलर और बैटरी स्टोरेज सिस्टम प्रोजेक्ट होगा   

 

Veranda Learning Solutions (CMP: 271.4) 

बोर्ड ने प्रेफेरेंटिअल बेसिस पर 39.48 लाख शेयर आल्लोट करने को मंज़ूरी दी 

इशू प्राइस 292 (7.6% प्रीमियम) 

प्रेफेरेंटिअल  इशू के ज़रिये 115 करोड़ जुटाए 

Greaves Cotton 

सब्सिडियरी Greaves Electric Mobility के IPO में OFS के ज़रिये हिस्सा बेचेगी  

बोर्ड से मंज़ूरी मिली 

1 दिसंबर को बोर्ड ने Greaves Electric Mobility के IPO लेन के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी थी