Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार में नए साल के दिन बाजार की हल्की तेजी के साथ शुरुआत हुई और इसके बाद तेज उतार-चढ़ाव देखी गई. लेकिन फिर फ्रेश खरीदारी आने के चलते बेंचमार्क इंडेक्स बड़ी तेजी के साथ बंद हुए. यानी कि बाजार में 2025 की दमदार शुरुआत हुई. निफ्टी 98 अंक चढ़कर 23,742 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 368 अंक चढ़कर 78,507 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 200 अंक चढ़कर 51,060 पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nifty Auto और Nifty Consumer Durable बढ़िया तेजी के साथ बंद हुए. वहीं, रियल्टी और मेटल टॉप लूजर इंडेक्स थे. निफ्टी पर Maruti Suzuki +3%, Mahindra and Mahindra +2%, L&T +2% और IndusInd Bank +2% बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, टॉप लूजर्स में Dr. Reddy's Laboratories -2%, Hindalco Industries -1.4%, Adani Port -1% और ONGC -1% की गिरावट के साथ बंद हुए. 

इसके अलावा, खबरों के चलते भी कई शेयरों में तेजी दर्ज हुई. SJVN +6%, Moil +4.5%, Karur Vysya Bank Ltd +4% और Transformers and Rectifiers +4% तेजी के साथ बंद हुए. BSE पर Tanla Platforms +12%, Authum Investment and Infrastructure +10%, Maharashtra Seamless +9% और Century Plyboards +8% टॉप गेनर्स रहे. वहीं, TVS Holdings -12%, Crompton Greaves Consumer Electricals -5%, Can Fin Homes -4%, Jindal Saw -3.5% की गिरावट के साथ बंद हुआ.

सुबह पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 126 अंक ऊपर 78,265 पर खुला. निफ्टी 7 अंक नीचे 23,637 पर खुला और बैंक निफ्टी 19 अंक गिरकर खुला.

नए साल के मौके पर दुनियाभर के बाजारों में छुट्टी के बीच घरेलू शेयर बाजार खुले हुए हैं. गिफ्ट निफ्टी 75 अंक गिरकर 23,750 के आसपास था. कल साल के आखिरी दिन FIIs की कैश, स्टॉक और इंडेक्स फ्यूचर्स में 9300 करोड़ रुपए की भारी बिकवाली आई थी. घरेलू फंड्स की कैश में लगातार 10वें दिन 4547 करोड़ रुपये की तगड़ी खरीदारी भी आई. 

ग्लोबल बाजारों से अपडेट

पूरी दुनिया में नए साल का जश्न हो रहा है, ऐसे में अमेरिका, सिंगापुर, जापान, चीन समेत दुनियाभर के सभी बाजारों में आज छुट्टी है. कल साल के आखिरी सत्र में मजबूत शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजार फिसल गए थे. डाओ दिन की ऊंचाई से 250 अंक गिरकर 30 अंक नीचे बंद तो नैस्डैक 170 अंक लुढ़क गया था. सुबह GIFT निफ्टी 75 अंक गिरकर 23750 के नीचे. अमेरिकी फ्यूचर्स आज बंद हैं. सोना 20 डॉलर चढ़कर 2640 डॉलर के पास तो चांदी 29 डॉलर और क्रूड 74 डॉलर के ऊपर सपाट था. LME पर कॉपर पांच महीने का निचला स्तर छुआ.

खबरों वाले शेयर

Va Tech Wabag

Chennai Petroleum से ~145 Cr का ऑर्डर मिला      

Desalination Water pipelines की सप्लाई के लिए ऑर्डर

ESCORTS

दिसंबर में घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 5016 यूनिट (YoY)

घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 12.5% घटकर 5016 यूनिट (YoY)

कुल ट्रैक्टर बिक्री 5472 यूनिट ( 6250 का अनुमान)

कुल ट्रैक्टर बिक्री 10.8% घटकर 5472 यूनिट (YoY)

कुल एक्सपोर्ट 12.6% बढ़कर 456 यूनिट (YoY)

Bajaj Auto

घरेलू 2W बिक्री 19% घटकर 1.28 Lk यूनिट (YoY)

2W एक्सपोर्ट 18% बढ़कर 1.44 Lk यूनिट (YoY)

कुल 2W बिक्री 4% घटकर 2.72 Lk यूनिट (YoY)

घरेलू CV बिक्री 5% बढ़कर 34,085 यूनिट (YoY)

CV एक्सपोर्ट 50% बढ़कर 16,867 यूनिट (YoY)

कुल CV बिक्री 16% बढ़कर 50,952 यूनिट (YoY)

घरेलू बिक्री 15% घटकर 1.62 Lk यूनिट (YoY)

एक्सपोर्ट 18% बढ़कर 1.60 Lk यूनिट (YoY)

कुल बिक्री 1% घटकर 3.23 Lk यूनिट (YoY)

M&M

कुल बिक्री 16% बढ़कर 69,768 यूनिट (YoY)

घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 22.1% बढ़कर 22,019 यूनिट (YoY)

ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 17% घटकर 924 यूनिट (YoY)

कुल ट्रैक्टर बिक्री 20% बढ़कर 22,943 यूनिट (YoY)

घरेलू CV बिक्री 9% बढ़कर 19,502 यूनिट (YoY)

घरेलू PV बिक्री 18% बढ़कर 41,424 यूनिट (YoY)

घरेलू 3W बिक्री 8% बढ़कर 5750 यूनिट (YoY)

दिसंबर में एक्सपोर्ट 70% बढ़कर 3092 यूनिट (YoY)

Gujarat Gas Ltd

CNG की कीमतों में `1.5/Kg की बढ़ोतरी      

CNG की कीमत `77.76 से बढ़कर `79.26/Kg

Power Mech

Adani Power से ~294 Cr का ऑर्डर मिला

Korba फेज-II प्रोजेक्ट के यूनिट 3,4 के लिए ऑर्डर

Karur Vysya Bank

31 दिसंबर तक कुल डिपॉजिट 15.8% बढ़ा (YoY)

कुल डिपॉजिट 15.8% बढ़कर `99,155 Cr (YoY)

31 दिसंबर तक कुल एडवांसेज 14% बढ़ा (YoY)

कुल एडवांसेज 14% बढ़कर `82,842 Cr (YoY)

CASA 4.3% बढ़कर `28,167 Cr (YoY)

RITES

Guyana सरकार से ~83 Cr का ऑर्डर

हाईवे प्रोजेक्ट लिए ~83 Cr का ऑर्डर मिला  

Hyundai Motor

घरेलू बिक्री 1.3% घटकर 42,208 यूनिट (YoY)

दिसंबर में एक्सपोर्ट 6.1% घटकर 12,870 यूनिट (YoY)

दिसंबर में कुल बिक्री 2.4% घटकर 55,078 यूनिट (YoY)

CABINET MEET UPDATE

कैबिनेट फैसलों पर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस

COAL INDIA

दिसंबर में उत्पादन 0.7% बढ़कर 7.27 Cr टन (YoY)

दिसंबर में बिक्री 2.5% बढ़कर 6.86 Cr टन (YoY)   

Steel Strips Wheels

दिसंबर में कुल बिक्री 10% बढ़ी (YoY)

कुल बिक्री 10% बढ़कर `365 Cr (YoY)  

SML Isuzu

दिसंबर में कुल बिक्री 33.8% घटी (YoY)

कुल बिक्री 33.8% घटकर 626 यूनिट (YoY)

कार्गो व्हीकल बिक्री 38.4% घटकर 262 यूनिट (YoY)

पैसेंजर व्हीकल बिक्री 30.1% घटकर 364 यूनिट (YoY)

Sai Silks

Q3 में कुल बिक्री 18% बढ़कर `449 Cr (YoY)

Q3 में कुल बिक्री `382 Cr से बढ़कर `449 Cr (YoY)

APL Apollo

Q3 में सेल्स वॉल्यूम रिकॉर्ड 8.28 Lk टन

सेल्स वॉल्यूम 37.2% बढ़कर 8.28 Lk टन (YoY)

Eicher Motors

दिसंबर में कुल CV बिक्री 3.7% घटी (YoY)

कुल CV बिक्री 3.7% घटकर 8324 यूनिट

दिसंबर में घरेलू CV बिक्री 1% घटी (YoY)   

घरेलू CV बिक्री 1% घटकर 7545 यूनिट