मजबूत फंडामेंटल वाला दमदार शेयर, एक साल में देगा 30 फीसदी तक का रिटर्न
महिंद्रा ग्रुप के पास कैपिटल इन्फ्यूजन की कोई तंगी नहीं दिखती है. क्योंकि, कंपनी का मैनेजमेंट काफी स्ट्रॉन्ग है. संजीव भसीन के मुताबिक, शेयर में निवेशकों को दमदार रिटर्न मिल सकता है.
शेयर बाजार से कमाई का एक और बड़ा मौका है. अगर आप मिडकैप शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके लिए एक मजबूत फंडामेंटल वाला शेयर है. IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने M&M फाइनेंस को चुना है. इस शेयर ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. आगे भी इसकी परफॉर्मेंस दमदार रहने का अनुमान है. मार्केट एक्सपर्ट्स संजीव भसीन के मुताबिक, M&M फाइनेंस अपने सेक्टर की मजबूत कंपनी है और पिछले कुछ समय से अच्छा परफॉर्म कर रही है. आइये जानते हैं क्यों लगाना चाहिए इस शेयर में पैसा...
एम एंड एम फाइनेंस M&M ग्रुप की NBFC कंपनी है. महिंद्रा ग्रुप के पास कैपिटल इन्फ्यूजन की कोई तंगी नहीं दिखती है. क्योंकि, कंपनी का मैनेजमेंट काफी स्ट्रॉन्ग है. संजीव भसीन के मुताबिक, शेयर में निवेशकों को दमदार रिटर्न मिल सकता है.
क्यों आएगी मजबूती?
पिछले कुछ महीनों में ऑटो सेक्टर में थोड़ा स्लोडाउन देखने को मिला था. कंपनी ने बेहतरीन ढंग से अपनी एसेट क्वॉलिटी को मैनेज किया. एम एंड एम फाइनेंस NBFC सेक्टर की बड़ी कंपनी है. फिलहाल, कंपनी एक्सपेंशन मोड में है.सभी बिजनेस या वर्टिकल्स में भी धीरे-धीरे विस्तार की योजना है. अपने स्पेस में बड़ा खिलाड़ी होने के साथ ही बड़ा अट्रैक्शन देखने को मिल रहा है. साथ ही इस साल ऑटो सेक्टर में आई दिक्कतें भी खत्म होने के आसार हैं, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा. विस्तार के अलावा बाजार में तेजी आने पर भी इस शेयर को फायदा मिलेगा.
कितना मिल सकता है रिटर्न?
फिलहाल M&M फाइनेंस का शेयर 524.50 रुपए का है. सोमवार के कारोबार में भी शेयर में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है. आने वाले दिनों में भी मुमेंटम बना रह सकता है. आने वाले एक साल में शेयर 25-30 फीसदी रिटर्न देगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ज़ी बिज़नेस रोजाना आपको ऐसे ही दमदार शेयर बताता है, जिसमें पैसा लगाकर आप कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का प्लान कर रहा है तो सुबह मार्केट ओपनिंग के साथ ही देख सकते हैं ज़ी बिज़नेस की खास पेशकश 10 की कमाई, मल्टीबैगर मिडकैप, आज के 2000. इनमें एक्सपर्ट्स चुनते हैं आपके लिए एक शेयर, जो कराता है कमाई.