शेयर मार्केट से कमाई के 5 गोल्डन टिप्स, छोटी रकम भी बना सकती है आपको करोड़पति!
वॉरेन बफे, राकेश झुनझुनवाला और आरके दमानी जैसे शेयर मार्केट के टॉप निवेशकों ने भी ये ही टिप्स अपनाए हैं. इन फार्मूलों की वजह से इन दिग्गजों की रकम अपनी शुरुआती रकम के मुकाबले कई गुना हो चुकी है.
पैसे कमाने की ठान ली है तो जरूरी नहीं है कि आप बड़ी रकम से ही शुरू करें. छोटी रकम निवेश करके भी अमीर बना सकते हैं. बस आपको मार्केट के कुछ बेसिक नियमों पर ध्यान देना होगा. ये वो नियम हैं, जिन्हें कई बड़े निवेशकों ने शेयर बाजार में अपनाया है और आज अमीरों की लिस्ट में उनका नाम शामिल है. शेयर बाजार से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपको इन 5 गोल्डन टिप्स को ध्यान रखना होगा. कमाई के ये टिप्स आपकी छोटी रकम को करोड़ों में बदल सकते हैं.
वॉरेन बफे, राकेश झुनझुनवाला और आरके दमानी जैसे शेयर मार्केट के टॉप निवेशकों ने भी ये ही टिप्स अपनाए हैं. इन फार्मूलों की वजह से इन दिग्गजों की रकम अपनी शुरुआती रकम के मुकाबले कई गुना हो चुकी है. राकेश झुनझुनवाला और आरके दमानी भारत के टॉप अमीर निवेशकों में हैं. वहीं, वॉरेन बफे दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल हैं.
पहला टिप्स: वक्त का इंतजार न करें
वॉरेन बफे ने कहा है कि मार्केट में निवेश के लिए हर वक्त सही वक्त होता है. मार्केट में सही वक्त का इंतजार न करें. अगर किसी अच्छे कंपनी के स्टॉक वाजिब कीमत में हैं तो निवेश शुरू कर दें. भले ही उस समय मार्केट में दबाव देखने को मिल रहा हो. आम निवेशक सही समय के इंतजार में मार्केट में निवेश नहीं कर पाते. वहीं जब समय बीत जाता है तो वो मार्केट की चाल को देखकर ऊंचे स्तरों पर पहुंचे स्टॉक्स में निवेश कर देते हैं और घाटा उठा लेते हैं.
दूसरा टिप्स: दूसरों को देखकर पैसा न लगाएं
अगर आप सिर्फ इस वजह से किसी स्टॉक में पैसा लगा रहे हैं, क्योंकि दूसरे भी उसमें पैसा लगा रहे हैं, तो आप नुकसान उठा सकते हैं. स्टॉक मार्केट में सफल होने का मंत्र है कि आप लोगों को फॉलो न करें, लोग आपको फॉलो करें. वॉरने बफेट के मुताबिक, जब दूसरे लालच में आ रहे हों तो सतर्क हो जाएं. वहीं, जब दूसरे सतर्क रुख अपनाने की कोशिश कर रहे हों तो कमाने के बारे में सोचने लगें.
तीसरा टिप्स: कीमत पर न जाएं, वैल्यू देखें
कभी भी किसी शेयर में पैसा लगाने के पहले ये न देखें कि इस शेयर कीमत ज्यादा है तो यह बेहतर होगा. कई बार 50 से 100 रुपए के बीच की कीमत वाला शेयर ज्यादा मूल्यवान हो सकता है, अगर उस कंपनी का प्रदर्शन बेहतर है. स्टॉक मार्केट के बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला का मानना है कि किसी भी शेयर में पैसा लगाने के पहले उस कंपनी का प्रदर्शन देख लें. कंपनी का प्रदर्शन बेहतर है तो मार्केट के उतार-चढ़ाव से दिक्कत नहीं होगी.
चौथा टिप्स: डिविडेंड देने वाली कंपनियों पर करें भरोसा
एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेश करने के पहले ये देख लें कि कौन सी कंपनियां रेगुलर डिविडेंड दे रही हैं. अगर कोई कंपनी रेगुलर बेसिस पर डिविडेंड दे रही है तो इसका मतलब है कि उस कंपनी के पास कैश की कोई कमी नहीं है. कैश सरप्लस वाली कंपनियों का प्रदर्शन भी बेहतर रहता है. ऐसे में इन कंपनियों के शेयर के साथ आपका पैसा ज्यादा तेजी से बढ़ने का चांस रहता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
पांचवां टिप्स: कम कर्ज वाली कंपनियों का चुनाव करें
निवेश करने के पहले ये भी देख लें कि किस कंपनी पर कर्ज कम है. कर्ज कम होने से कंपनियों पर कैश को लेकर दबाव नहीं रहता है. TCS और इंफोसिस जैसी कंपनियां इसका उदाहरण हैं.